Pakistan के Quetta Railway Station पर विस्फोट, लगभग दो दर्जन लोगों की मौत

Pakistan Quetta Railway Station News In Hindi : शनिवार को पाकिस्तान के संवेदनशील इलाके बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास में भीषण विध्वंसक विस्फोट हुआ। इस घटना में लगभग दो दर्जन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह बम विस्फोट बलूचिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग ऑफिस में ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से ठीक पहले हुआ। विस्फोट के समय स्टेशन पर भीड़ सामान्य थी। इसके बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं।

प्रातः 9 बजे पेशावर को रवाना होनी थी ट्रेन

आपको बता दें जैसे ही पुलिस को विस्फोट (Pakistan Bomb Blast) की सूचना प्राप्त हुई वह बचावकर्मी टोली के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए। क्वेटा के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी लगा दी गई है और घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टर और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस को सुबह 9 बजे पेशावर के लिए रवाना होना था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के समय ट्रेन प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची थी। विस्फोट (Pakistan Bomb Blast) में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर है।

कार्यवाहक राष्ट्रपति ने घटना की निंदा की

कार्यवाहक राष्ट्रपति सैयद यूसुफ रजा गिलानी ने इस घातक घटना की निंदा की और कहा कि आतंकवादी मानवता के दुश्मन हैं, जिन्होंने निर्दोष लोगों को निशाना बनाया। आपको बता दें गिलानी ने कहा मैंने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का हर संभव प्रयास किया। इस बीच, बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने संबंधित अधिकारियों को घातक घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने प्रांत से आतंकवाद के अभिशाप को खत्म करने का संकल्प दोहराया।

पुलिस ने मामले की जानकारी दी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (संचालन) मुहम्मद बलूच ने कहा, “यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ, जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी।” विस्फोट की सूचना मिलने पर पुलिस और बचावकर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा क्वेटा सिविल अस्पताल में आपातकाल लगा दिया गया है। वहीं, घायलों के इलाज के लिए अतिरिक्त डॉक्टर और सहायक कर्मचारियों को बुलाया गया है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि विस्फोट (Pakistan Bomb Blast) में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में से कई की हालत गंभीर है।

बलूच लिबरेशन आर्मी ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली है।

पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर हुए धमाके को लेकर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेते हैं। आज सुबह क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तानी सेना की एक यूनिट पर उस समय आत्मघाती हमला किया गया, जब वे इन्फैंट्री स्कूल से कोर्स पूरा करने के बाद जाफर एक्सप्रेस से लौट रहे थे। इस पूरे हमले को BLA की आत्मघाती यूनिट मजीद ब्रिगेड ने अंजाम दिया। इसके अलावा आगे की पूरी जानकारी मीडिया को दी जाएगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *