हैदराबाद। देश के आंध्र प्रदेश राज्य के हैदराबाद कोनसीमा जिले के राजोले इलाके में सोमवार को ओएनजीसी के एक तेल कुएं गैस और आग का भयंकर मंजर सामने आ रहा है। यहां भारी गैस रिसाव होने के बाद भयंकर आग लग गई हैं। आग की लपटे दूर-दूर तक नजर आ रही है तो वही गैंस का धुंआ चोरों ओर फैल रहा है। बताया जाता है कि घटना उस वक्त हुई, जब कुएं में मरम्मत का काम चल रहा था। ओएनजीसी की एक्सपर्ट टीमें और फायर ब्रिगेड मौके पर आग बुझाने की कोशिशों में जुटी हैं। स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है.

खाली कराए जा रहे कई गांव
जिस तरह से आग और गैस फैल रही है उससे हालात को देखते हुए प्रशासन ने इरुसुमंदा और आसपास के तीन गांवों को एहतियातन खाली करा लिया, राहत की बात यह है कि अभी किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं है। प्रशासन ने लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से बिजली के स्विच बंद रखने, गैस चूल्हा न जलाने और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहा है।
ऐसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी के इस कुएं में मेंटेनेंस का काम चल रहा था. अचानक कुएं से भारी मात्रा में कच्चा तेल और गैस बाहर निकलने लगी. देखते ही देखते गैस ने आग पकड़ ली और लपटें बेकाबू हो गईं. स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट करवाई. ग्रामीणों से तुरंत घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया. लोग अपने मवेशियों को लेकर खेतों की तरफ भागने लगे. कोहरे की तरह फैली गैस ने विजिबिलिटी को भी कम कर दिया है।
