Expert reveals secrets of semiconductor in PMshree College Rewa: रीवा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के भौतिकशास्त्र विभाग द्वारा सेमीकंडक्टर युक्तियाड्डश विषय पर एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना के प्राध्यापक नंदकुमार पटेल ने विद्यार्थियों को डायोड, ट्रांजिस्टर, एम्पलीफायर, रेक्टिफायर तथा आइसी चिप्स जैसी सेमीकंडक्टर युक्तियों की संरचना, कार्यप्रणाली एवं उनके विविध उपयोगों की जानकारी प्रदान की।
उन्होंने वर्चुअल फिजिक्स लैब के माध्यम से इन युक्तियों का डिजिटल प्रदर्शन भी किया, जिससे छात्रों को विषय की गहराई को समझने में विशेष मदद मिली। वहीं मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरएन तिवारी ने सेमीकंडक्टर तकनीक को वर्तमान समय की एक महती आवश्यकता बताया और छात्रों से तकनीकी विषयों में रुचि लेकर नवाचार की दिशा में बढ़ने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे भौतिकशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. यश कुमार सिंह ने कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान छात्रों को न केवल पाठ्यक्रम से जोड़ते हैं बल्कि प्रयोगशाला अनुभव से भी समृद्ध करते हैं। कार्यक्र्रम में समन्वयक डॉ. जेडी प्रजापति, डॉ. शिवगोपाल सिंह, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. उमाकांत शर्मा, डॉ. संदीप तिवारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।