Site icon SHABD SANCHI

Exit Poll Result: पांचो राज्यों के एग्जिट पोल, जानें कहां कौन जीत सकता है?

Exit Poll Result

Exit Poll Result

तेलंगाना,मिजोरम, मध्यप्रदेश और राजस्थान में क्रमशः 7 नवंबर, 17 नवंबर, 25 नवंबर, और 30 नवंबर को एक ही चरण में मतदान हुआ था. जबकि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को चुनाव हुए थे.

एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. इन नतीजों के अनुसार, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं एग्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में भाजपा सरकार वापसी करती दिख रही है. तेलंगाना और मिजोरम में वहां की मौजूदा सरकार वापसी करती दिख रही है.

छत्तीसगढ़ में तस्वीर साफ़

इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में भाजपा को 36-46 और कांग्रेस को 40-50 सीटें मिलती दिख रही हैं.

एबीपी न्यूज सी-वोटर के अनुसार भाजपा 36-48 और कांग्रेस को 41-53 सीटें मिल रही हैं.

इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में भाजपा को 30-40 और कांग्रेस 46-53 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.

जन की बात के अनुसार भाजपा को 34-45 और कांग्रेस को 42-53 सीटें मिलने का अनुमान है.

राजस्थान में जीत रही भाजपा

जन की बात के एग्जिट पोल में भाजपा 100 से 122 सीट जीत सकती है, जबकि सहयोगियों के साथ कांग्रेस को 62-85 सीटें मिलेंगी।

टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के एग्जिट पोल में गहलोत को 90 और 100 सीटें मिल रही हैं. लेकिन भाजपा को 100- 110 सीटें मिल रही हैं.

रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के मुताबिक, भाजपा 118-130 सीटें और कांग्रेस 97-107 सीटें जीत सकती है. अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं.

टुडेज चाणक्या के अनुसार कांग्रेस की सरकार बन रही है.

तेलंगाना चुनाव एग्जिट पोल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल 2023

Madhya Pradesh Assembly Election Exit Poll 2023: 6 सर्वे में से एक में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है जबकि बाकी अन्य सर्वे के आधार से देखा जाए तो भाजपा-कांग्रेस दोनों की टक्कर दिखाई दे रही है. कहीं भाजपा तो कहीं कांग्रेस आगे है. अन्य में देखा जाए तो अन्य को इस बार 5-6 सीट मिलती दिखाई दे रही है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll India Todey- Axis My India: इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया के सर्वे के अनुसार मध्य्प्रदेश में 106-116 सीट भाजपा, 111-121 सीट कांग्रेस, इसके अलावा 6 सीट अन्य को मिलती दिखाई दे रही है।

Madhya Pradesh Election Exit Poll Zee News-Matrize: ज़ी न्यूज मैट्रिज के एग्जिट पोल के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है लेकिन पूर्ण रूप से नहीं। इसके अनुसार भाजपा को 118-130 सीट, कांग्रेस को 97-107 सीट मिल रही है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll Jan Ki Baat: जन की बात के अनुसार मध्यप्रदेश में 110-123 सीट भाजपा, 102-125 सीट कांग्रेस को मिल रही हैं. इसके अनुसार MP में कांग्रेस को अधिकतम 125 और भाजपा को अधिकतम 123 सीट मिल रही हैं. यानी कि कांग्रेस सरकार बना सकती है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll TV-9 Pole Start: टीवी-9 पोल स्टार्ट के अनुसार इस कांग्रेस की जीत हो रही है. इसके अनुसार 106-116 भाजपा, 111-121 सीट कांग्रेस और 6 सीट अन्य को मिल रही हैं.

Madhya Pradesh Exit Poll Republic P Mark: रिपब्लिक पी मार्क के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा को बहुमत मिल रहा है. जिसमें 118-130 सीट भाजपा और 97-107 सीट कांग्रेस को मिल रही है.

Madhya Pradesh Election Exit Poll NEWS-24 Todey’s Chanakya– न्यूज-24 टुडेज चाणक्या के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है. इसके अनुसार एमपी में भाजपा को 151 सीट और कांग्रेस को 74 सीट मिल रही हैं. जबकि अन्य को 5 सीट मिलती दिखाई दे रही हैं.

मिजोरम चुनाव एग्जिट पोल

एमपी, राजस्थान, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के विधानसभा चुनावों में किसे बड़ा फायदा होगा और किसे निराशाजनक हार मिलेगी, इसको लेकर एग्जिट पोल अब गुरूवार शाम 5:30 बजे के बाद आना शुरू हो जाएंगे। पांचो राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। पांचो राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में सबसे आखिर में मतदान तेलंगाना में हो रहा हैं.

Exit mobile version