Site icon SHABD SANCHI

‘Exit Poll 2024 मोदी फैंटेसी पोल’ विपक्ष बोला – फर्जी डाटा, नतीजों में जीत 

INDIA Alliance on Exit Poll 2024 : साल 2024 का लोकसभा चुनाव समाप्त हो चुका है। अब 4 जून को निर्णय आना बाकी है। रविवार को आखिरी चरण के मतदान के बाद सभी मीडिया चैनल ने एग्जिट पोल का डाटा जारी कर दिया। सभी टीवी चैनल और प्रिंट मीडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 350-400 सीटों से बड़ी जीत हासिल करने जा रही है। एग्जिट पोल के अनुमान से बीजेपी जीत की हैट्रिक लगा सकती है। हालांकि विपक्ष ने इस डाटा को मानने से मना कर दिया है। इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि मीडिया का एग्जिट पोल मोदी फैंटेसी पोल है। सीटों के अनुमानित गणना के आंकड़े आने के बाद भी विपक्ष अपनी जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त दिखाई दे रहा है।

मीडिया एग्जिट पोल में बीजेपी आगे (Exit Poll 2024)

रविवार को सातवे चरण के मतदान के बाद जैसे टीवी चैनल के एग्जिट पोल सामने आए, जीत-हार पर बहस छिड़ गई। एग्जिट पोल के अनुमानित नतीजों में बीजेपी एकतरफा जीत का ध्वज लहराती दिख रही है। चुनाव लोकसभा हो या विधानसभा दोनों में बीजेपी सबसे आगे है। मीडिया एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए 400 पार के दावे पर खरी उतरी है। इन आंकड़ों के आधार पर भाजपा को 350 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि इंडिया गठबंधन को केवल 110-160 सीटें ही मिलने का अनुमान हैं। हालांकि एग्जिट पोल के ये आंकड़े सभी टीवी चैनल में अलग-अलग दिखाए गए हैं।

Exit Poll 2024 का फर्जी डाटा – विपक्ष

एग्जिट पोल आने के बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने इसे मानने से इनकार कर दिया। विपक्ष का कहना है कि जो डाटा टीवी पर दिखाया जा रहा है, वह फर्जी डाटा है। चुनाव का असली परिणाम 4 जून को आएगा। विपक्ष को इंडिया गठबंधन की जीत का पूरा विश्वास है।

यह मोदी मीडिया पोल है – राहुल गाँधी

एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) पर जब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं है, यह मोदी मीडिया का पोल है। यह मोदी का फैंटेसी पोल है। उन्होंने कहा कि असली रिजल्ट 4 जून को आएगा। ज्यादातर सीटों पर दोनों दलों के प्रत्याशियों में टक्कर का मुकाबला है। राहुल गाँधी ने कहा कि मीडिया कुछ भी दिखाए, मगर 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है।

हमें 295 सीटें मिल रहीं हैं – इंडिया गठबंधन

वहीं जब ANI ने राहुल गाँधी से पूछा कि गठबंधन को कितनी सीटें मिल रहीं हैं तो उन्होंने सिद्धू मूसेवाला का गाना याद दिलाया। उन्होंने कहा कि ”क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? सुना है तो समझ जाइए।” बता दें, केवल राहुल गाँधी ही नहीं इंडिया गठबंधन का हर नेता यही बोलते दिख रहा है कि उन्हें 295 सीटें मिलने वाली हैं। इस बात का जिक्र अरविन्द केजरीवाल से लेकर संजय सिंह और सुप्रिया श्रीनेट ने भी किया।

Also Read : Lok Sabha Elections : विपक्ष का PM फेस ? आज बैठक में फैसला, ममता – ‘मैं नहीं आऊंगी’

दिल्ली में इंडिया ब्लॉक की वर्चुअल मीटिंग

रविवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की मीटिंग के बाद आज वर्चुअल बैठक हुई। सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गाँधी ने सभी लोकसभा प्रत्याशियों के साथ वर्चुअल बात की। यह वर्चुअल मीटिंग एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) आने के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कांग्रेस ने सभी गठबंधन के सभी प्रत्याशियों से वोट काउंटिंग पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

‘मनोवैज्ञानिक खेल’ का हिस्सा है एग्जिट पोल

कांग्रेस महासचिव जयराम नरेश ने भी मीडिया के एग्जिट पोल को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन को हराने के लिए यह भाजपा के ‘मनोवैज्ञानिक खेल’ का हिस्सा है। उन्होंने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब जानबूझकर चुनाव के झूठे आंकड़ों को सही ठहराने की साजिश है। ऐसा कर के ये लोग इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव की रणनीति बनाकर सत्ता में वापसी करना चाहती है।

Also Read : Exit Poll 2024 : सातवे चरण में 3 बजे तक 49.68% वोटिंग, बंगाल में EVM बवाल!

धोखाधड़ी करने वालों को सजा मिले – कपिल सिब्बल

एग्जिट पोल (Exit Poll 2024) का डाटा आने के बाद राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी इस आंकड़े की आलोचना की। उन्होंने अपने बयान में वोटों के साथ धोखाधड़ी करने वालों को 3 साल की सजा देने की बात कही। उन्होंने ANI से कहा, “वोट देना एक पवित्र अधिकार है। इस आधार पर सरकार चुनी जाती है। अगर यहां धोखा होता है, किसी वोटर का नाम लिस्ट से गायब होता है या वोटर को उसके अधिकारों से वंचित रखा जाता है तो उसे कम से कम 3 साल की सजा होनी चाहिए।” बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा ने यह संकेत दिया है कि चुनाव के नतीजों में धांधली हो सकती है।

क्यों है विपक्ष को जीत का पक्का भरोसा (Exit Poll 2024)

दरअसल, सोशल मीडिया पर भी एग्जिट पोल का विरोध हो रहा है। जिसकी वजह है टीवी चैनल के एग्जिट पोल का डाटा सर्वे के डाटा से मैच नहीं हो रहा। मालूम हो, पहले चरण के मतदान के बाद से ही कई टीवी चैनल ने ऑनलाइन सर्वे किया था। इन सर्वे में लोगों ने कांग्रेस का चुनाव बीजेपी की तुलना में अधिक किया था। एक या दो नहीं बल्कि सभी टीवी चैनल के सर्वे में कांग्रेस को लोगों ने अधिक वोट दिया था। लेकि टीवी चैनल के एग्जिट पोल में डाटा इसके विपरीत आया। इसलिए विपक्ष मीडिया के एग्जिट पोल के डाटा को सिरे से नकार रहा है।

Exit mobile version