कटनी रेलवे स्टेशन को लेकर बड़ी खबर, एसडीएम ने जारी किया आदेश

Katni Railway Station News

Katni Railway Station News | मध्य प्रदेश के कटनी में सिटी बस को छोड़कर अन्य सवारी बसों का मुख्य रेलवे स्टेशन व मुड़वारा रेलवे स्टेशन तक प्रवेश प्रतिबंधित किया जा रहा है।

एसडीएम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा (SDM Katni Pradeep Kumar Mishra) ने आम जनता की सुरक्षा एवं शहर के यातायात दवाब को दृष्टिगत रखते हुए गुरूवार को जारी आदेश में संशोधन करते हुए सिटी बस को छोड़कर अन्य सवारी बसों का रेलवे मुख्य स्टेशन कटनी एवं मुड़वारा स्टेशन कटनी तक के प्रवेश आवागमन को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।

यह भी पढ़ें: Rechecking CBSE Class 10th | ऐसे करें रीचेकिंग के लिए अप्लाई

मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा। एसडीएम कटनी ने यह संशोधित आदेश बसों के प्रवेश से रेलवे मुख्य स्टेशन कटनी और मुड़वारा स्टेशन कटनी के मार्ग में जाम लगने की स्थिति निर्मित होने तथा शहर में अनावश्यक यातायात दवाब बनने की वजह से आम जनता के प्रभावित होने की स्थिति के मद्देनजर जनहित में आदेश जारी किया है।

अभी वर्तमान मे देखने में यह आ रहा था कि कुछ सवारी बसें कटनी शहर के अंदर प्रवेश कर मुख्य रेलवे स्टेशन कटनी और मुड़वारा रेलवे स्टेशन से सवारी उठाती हैं। इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए एसडीएम कटनी द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *