एग्जाम में टॉप करना है तो आजमाएं यह टिप्स

exam preparation tips

Exam preparation tips: एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए सिर्फ रटने से काम नहीं चलने वाला। किसी भी एग्जाम में एक प्रॉपर प्लानिंग के साथ अगर हम अपनी तैयारी को रूप देते हैं तो यह हमारे लिए अत्यधिक फायदेमंद होती है ।आज हम इस लेख में कुछ ऐसे ही कुछ टिप्स साझा करेंगे जिन्हें अपना कर आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा नंबर ला सकते हैं

exam preparation tips
exam preparation tips

1. प्रश्न को ध्यान से पढ़ें

कई बार ऐसा होता है जब हम सवाल को समझे बिना ही उसका उत्तर लिखना शुरू कर देते हैं जो बहुत ही ज्यादा घातक साबित होता है इसलिए किसी भी सवाल का जवाब लिखने से पहले उसे सवाल को भली-भांति पढ़ ले यह बहुत ही जरूरी चीज है।

2. पहले प्लान करें, फिर लिखें

सवाल भली भांति पढ़ने के बाद तुरंत ही जवाब लिखना ना शुरू करें पहले मन में थोड़ी रूपरेखा बनाकर उसे व्यवस्थित करके फिर लिखना शुरू करें।इससे आपका जवाब ज्यादा अच्छा दिखेगा

3. जितनी सरल भाषा उतना बेहतर

लंबे-लंबे वाक्यों की जगह छोटे और सीधे और स्पष्ट वाक्य लिखें। आपके वाक्यों की बनावट देख एग्जामिनर को अगर ये समझ आ गया कि आपने सही जवाब दिया है, तो नंबर काटने की संभावना बहुत कम रह जाती है।

4. उदाहरण देकर जवाब का प्रभाव बढ़ाएं

अगर आप किसी टॉपिक को लिखकर समझा रहे हैं, तो साथ में उदाहरण (example) देना न भूलें। इससे जवाब और भी ज्यादा प्रभावी लगता है और अच्छे नंबर मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

5. सवाल के हर हिस्से का जवाब दें

    कई बार सवाल के अंदर ही दो या तीन हिस्से होते हैं, लेकिन हम जल्दीबाजी में ध्यान नहीं देते और जवाब अधूरा छोड़ देते हैं। इसलिए, हमेशा ये देख लें कि आपने हर हिस्से का जवाब दिया है या नहीं।

    6. अपनी भाषा में लिखें

      अगर कोई सवाल आपकी राय या एक्सप्लेनेशन मांग रहा है, तो सिर्फ रटे-रटाए जवाब न लिखें। अपनी सोचने समझने की शक्ति का इस्तेमाल करके समझदारी दिखाते हुए, अपने शब्दों में जवाब दें।

      7. जवाब को व्यवस्थित ढंग से लिखें

      बिना हेडिंग और पैराग्राफ के लिखे हुए जवाब उलझे और अव्यवस्थित लग सकते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि जवाब को तीन हिस्सों में बांटें – इंट्रोडक्शन, मुख्य भाग और निष्कर्ष। अगर जरूरी हो तो बुलेट पॉइंट्स का भी इस्तेमाल करना चाहिए।

      8. आख़िरी में दोहराएं जरूर

      अगर सारे उत्तर देने के बाद कुछ वक्त बच रहा हो तो इधर उधर दिमाग लगाने या व्यर्थ की चिंता करना छोड़कर एकबार सारे जवाबों को फिर से देख लेना चाहिए ,जिससे अगर कुछ कमी रह गई हो तो उसे दोबारा पूरी कर पाएं।

      इन बड़े ही आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने जवाबों को और प्रभावी बना सकते हैं और परीक्षा में टॉप स्कोर कर सकते हैं।

      Leave a Reply

      Your email address will not be published. Required fields are marked *