रीवा सैनिक स्कूल के निष्कासित 72 बच्चों की बहाली के लिए 90 फुट ऊपर पानी की टंकी में चढ़ा पूर्व सैनिक

Ex-soldier climbs into tank to reinstate expelled children of Rewa Sainik School

Ex-soldier climbs into tank to reinstate expelled children of Rewa Sainik School: रीवा सैनिक स्कूल के 72 बच्चों के निलंबन की बहाली की मांग को लेकर करीब 90 फीट ऊंची पानी की जर्जर टंकी पर एक पूर्व सैनिक चढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चों की बहाली नहीं होगी तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगे। बता दें कि पांच दिन पूर्व सैनिक स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा 12वीं के एक साथ निलंबित कर दिया गया था। जिसे लेकर एक भूतपूर्व सैनिकने सैनिक स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हालांकि इस दौरान भूतपूर्व सैनिक संगठन के तमाम पदाधिकारी सहित समान थाने की पुलिस घंटों प्रदर्शनकारी को समझाइश देने का प्रयास करती रही, लेकिन प्रदर्शनकारी बच्चों की बहाली को लेकर अपनी मांग पर अड़ा रहे। इस मामले में जानकारी देते हुए भूतपूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह ने बताया है कि मध्य प्रदेश की इकलौती रीवा की सैनिक स्कूल के प्राचार्य द्वारा तालिबानी फरमान जारी करते हुए एक साथ 72 बच्चों को निलंबित कर दिया गया। पूरे घटनाक्रम की जानकारी लगते ही प्रशासन के प्रतिनिधि के तौर पर हुजूर तहसील के तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने आश्वासन दिया कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। तहसीलदार द्वारा दी गई समझाइश औरआश्वासन के बाद भूर पूर्व सैनिक पानी की टंकी से नीचे उतर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *