गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अब सुलह हो गई है। यह जानकारी एक्टर के वकील ललित बिंदल ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि सुनीता ने 6 महीने पहले फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी, लेकिन अब दोनों ने विवाद सुलझा लिया है। वकील ने कहा- गोविंदा और सुनीता इस साल नया साल मनाने नेपाल गए थे। दोनों ने पशुपतिनाथ मंदिर में साथ में पूजा-अर्चना की। अब उनके बीच सब ठीक है। कपल्स के बीच ऐसी बातें होती रहती हैं।
इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 61 साल के गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस से अफेयर चल रहा है। इस वजह से सुनीता शादी के 37 साल बाद तलाक लेना चाहती हैं। हालांकि सुनीता ने इस मामले में अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। दूसरी तरफ, बुधवार को जब इस मुद्दे पर सवाल किया गया तो गोविंदा ने साफ तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा- फिलहाल बिजनेस की बातचीत चल रही है। मैं अपनी फिल्म शुरू करने की तैयारी में हूं।
गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने कहा कि यह महज पब्लिसिटी स्टंट है। गोविंदा फिल्म बना रहे हैं, लेकिन सुनीता उनके पक्ष में नहीं हैं। गोविंदा जब काम शुरू कर रहे थे, तब सुनीता नाराज हो गई थीं। सुनीता इंटरव्यू में कुछ भी बोल देती थीं। पहले उन्होंने कहा था कि गोविंदा और वे अलग-अलग रहते हैं। ये सारे बयान अफवाह पैदा करते हैं। एक्टर अपनी फिल्म शुरू कर रहे हैं। इस वजह से उनके ऑफिस में कलाकारों का आना-जाना लगा रहता है। हम बाकी चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।
गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने बातचीत में कहा कि ऐसा संभव नहीं है। वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। जो भी मामला है, वे आपस में सुलझा लेंगे। मामा-मामी का तलाक नहीं होगा। मुझे नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ है। हो सकता है कि मामा या मामी में से किसी ने कोई बयान दिया हो, जिसे अब बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। वे इतने सालों से साथ रह रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि उनका इस तरह से तलाक होगा।