Site icon SHABD SANCHI

हर X User को देनी पड़ेगी मंथली सब्सक्रिप्शन फीस! Elon Musk बोले- फेक यूजर्स से छुटकारा मिलेगा

Elon Musk

Elon Musk

Twitter Verification सब्सक्रिप्शन फीस वसूलने के बाद Elon Musk अब हर यूजर से मंथली फीस चार्ज करने वाले हैं. इसका मतलब आप Blue Tick ले या ना लें X यूजर हैं तो अकाउंट एक्टिवेट रखने के लिए पैसे देने होंगे।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (Twitter) अब अपने सभी यूजर्स से मंथली फीस वसूलने वाला है. X.com के मालिकान Elon Musk नया फरमान जारी करने के मूड में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक लाइव कार्यक्रम में, हर X User से फीस लेने की बात कही, मस्क ने कहा- इससे फेक यूजर्स से छुटकारा मिल जाएगा।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि Elon Musk हर आम ट्विटर यूजर से अकाउंट एक्टिवेट रखने के बदले पैसे चार्ज करने की बात कर रहे हैं. वेरिफिकेशन के लिए 900 रुपए मंथली फीस तो अलग लेकिन जो वेरिफाइड नहीं है उन्हें X में अपना वजूद कायम रखने के लिए हर महीने पैसे देने पड़ेगें। अब इससे ट्विटर को फायदा होगा या नुकसान ये बाद की बात है.

मस्क ने कहा है कि वर्तमान में X के पास 55 करोड़ यूजर्स हैं, जो रोजाना 1-2 करोड़ पोस्ट करते हैं. इसमें कितने Bot यानी Fake हैं इसका कोई पता नहीं है. जब हर यूजर अकाउंट एक्टिव रखने के लिए पैसे देगा तो Bot अकाउंट अपने आप बंद हो जाएंगे।

X Premium के लिए देने होते हैं 900 रुपए

जब Elon Musk, Twitter के मालिक बने तब उन्होंने सबसे पहले वेरिफाइड यूजर्स से मंथली सब्सक्रिप्शन लेना शुरू कर दिया। इसके बाद Twitter Blue को X Premium कर दिया। अब ट्विट्रर में Blue के अलावा ग्रे और गोल्ड टिक भी मिलता है जो आम लोगों के लिए नहीं है. अब Blue Tick लेने के लिए 650 रुपए से 900 रुपए तक खर्च करना पड़ता है, जबकि यह पहले फ्री था.

Exit mobile version