International Yoga Day पर डिप्टी सीएम ने लोगों से की योग को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील

Events on International Yoga Day

International Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रीवा में भी लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शासकीय मार्तण्ड क्रमांक 3 स्कूल में किया गया। सुबह 6 बजे जिला स्तरीय योग कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें जहां मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के योग कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न योगाभ्यास कराने के साथ ही उनसे होने वाले लाभों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।

इसे भी पढ़ें : Super Specialty Rewa की कैथ लैब खराब, बिना इलाज दिल के मरीजों को दी जा रही छुट्टी, अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही

इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में योग के महत्व को सबके सामने रखा। जिसका नतीजा है कि आज पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। उन्होंने बताया कि योग की परंपरा महर्षि पतंजलि ने शुरू की। जिसे वर्तमान में जिसे बाबा रामदेव जन-जन तक पहुंचते हुए आगे बढ़ा रहे हैं। प्रत्येक व्यक्ति को अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकलकर 15 या 20 मिनट योग जरूर करना चाहिए। इस शुक्ल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि योग को अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाएं। बतादें कि आयोजन के दौरान डिप्टी सीएम ने सैकड़ों लोगों के साथ योगाभ्यास किया।

विश्वविद्यालय में लगाई गई योग प्रदर्शनी
वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में दो दिवसीय योग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। यह प्रदर्शनी केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा लगाई गई है। प्रदर्शनी का शुभारंभ एपीएसयू के कुल गुरू प्रो. राजकुमार आचार्य ने किया। योग व योग के प्रकार और उनसे होने वाले लाभ के बारे में इस प्रदर्शनी में बताया गया है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *