Bhool Bhulaiyaa 3 Movie : कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक्टर की फिल्म मल्टीस्टारर फिल्म सिंघम अगेन के सामने ज्यादा दिन टिक पाएगी। लेकिन लगता है कि मंजुलिका की पावर ने फिल्म को ऐसी ताकत दी कि एक महीने पुरानी फिल्म ने कमाई के मामले में बड़ी हिट फिल्मों को पछाड़ दिया है।
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2024/12/1617-bhool-bhulaiyaa-3.jpg)
कार्तिक आर्यन ने आधे बॉलीवुड को कड़ी टक्कर दी। Bhool Bhulaiyaa 3 Movie
‘भूल भुलैया 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 35.5 करोड़ की ओपनिंग ली थी, जबकि सिंघम अगेन ने 43.5 करोड़ रुपये कमाए। शुरुआती दिनों में अंदाजा लगाया जा रहा था कि फिल्म सिंघम अगेन को टक्कर नहीं दे पाएगी। हालांकि, इसने अजय देवगन की सिंघम को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब कार्तिक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31 दिन पूरे कर लिए हैं, आइए जानते हैं अब तक का कुल कलेक्शन।
31वें दिन इतना बिजनेस किया। Bhool Bhulaiyaa 3 Movie
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2024/12/204092-qtrnyxmach-1729802469-1024x538.jpeg)
सबसे पहले आपको बता दें कि कार्तिक की फिल्म ने 31वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। सकनालिक की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का कुल कलेक्शन 257.80 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा ‘भूल भुलैया 3’ दुनियाभर में 408.52 करोड़ तक पहुंच गई है। अगर फिल्म आने वाले दिनों में इसी तरह कमाई करती है तो 500 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
‘Bhool Bhulaiyaa 3’ के बारे में….
![](https://shabdsanchi.com/wp-content/uploads/2024/12/Bhool-Bhulaiyaa-3-ending-explained-who-is-the-real-Manjulika-in-Kartik-Aaryan-and-Vidya-Balan-horror-comedy-film-1024x576.webp)
फिल्म की कहानी की बात करें तो मेकर्स ने इसकी कहानी को नए अंदाज में पेश करने की कोशिश की है। फिल्म में विद्या बालन की वापसी ने इसे चार चांद लगा दिए। इस बार फिल्म में एक नहीं बल्कि दो मंजुलिकाएं दिखाई गई हैं जो राजगद्दी के लिए कई गलत फैसले लेती हैं। माधुरी दीक्षित को चुड़ैल में देखना फैंस के लिए काफी मजेदार रहा। पिछले दिनों बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं लेकिन कोई भी ‘भूल भुलैया 3’ का रास्ता नहीं रोक पाई।