दिवाली के फटाखों पर बैन से पहले ही दिल्ली की हवा हुई ख़राब!

देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास की हवा इन दिनों ख़राब होती जा रही है. पंजाब और हरियाणा के किसानो द्वारा पराली जलाने के कारण दिल्ली के लोगों को साँस लेना भी मुश्किल हो रहा है .दशहरे के दिन सुबह ही कई इलाकों में धुंध देखने को मिली। ये भी कहा जा रहा है की पाकिस्तान के खेतों में भी आग लगी है,जिसकी वजह से सारा धुआं दिल्ली को ओर आ रहा है.

दिवाली से पहले ही दिल्ली- एनसीआर में प्रदूषण फ़ैलने लगा है. दिल्ली, नोएडा ,फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत कई अन्य इलाकों में हवा की गुणवत्ता बहुत ख़राब होती जा रही है. मंगलवार को सुबह से ही कई इलाकों में तेज धुंध देखने को मिली। ठंडी शुरू होने से पहले ही प्रदूषण का स्तर बढ़ना एक बड़ी समस्या बन गया है.

प्रदूषण से निपटने के लिए AQI (Air Quality Index) के आधार पर GRAP-1 और GRAP-2 की पाबंदियां भी लगा दी गयी हैं. फिर भी प्रदूषण की स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा. CPCB (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के आकड़ों के अनुसार दिल्ली का AQI मंगलवार को 304 रिकॉर्ड किया गया.दिल्ली से लगे गुरुग्राम का AQI स्तर 200 के आसपास रहा।

आखिर क्यों दिल्ली में सर्दी की हवा ख़राब होती है?

जानने वाली बात है कि दिल्ली में आखिर 10 महीनों तक हवा ख़राब क्यों नहीं होती? सर्दी के मौसम में ही क्यों यह समस्या शुरू होती है? तो बात ऐसी है की उत्तर भारत में प्रदूषण के बढ़ने के कई कारण हैं एक तो देश के उत्तरी हिस्से में शहरी जनता ज्यादा है.ज्यादातर लोगों के पास चार पहिया वाहन हैं।

साथ ही इसी समय पर देश में दशहरा, दिवाली का त्यौहार आता है उनमे होने वाली आतिशबाजी भी एक बड़ा कारण है चूंकि दिल्ली सरकार हर साल आतिशबाजी पर रोक लगाती है लेकिन उसका कोई खास असर नहीं होता है. एक बड़ा वर्ग आतिशबाजी करता है.लेकिन इन कारणों से बड़ा एक कारण है पराली।

धान की कटाई के बाद जब उसकी ठूंठ जो की मिट्टी में लगी रहती है (पराली) उसे खेतों में जला दिया जाता है.जलाने की सबसे बड़ी वजह ये है की जबतक खेत से पराली नहीं हटाई जाएगी तबतक अगली फसल नहीं बोई जा सकती,किसान इसका सबसे आसान तरीका जलाना ही समझता है जिसका असर दिल्ली में होता है.

क्या होता है AQI?

AQI का मतलब है (AIR QUALITY INDEX) यानी की वायु गुणवत्ता सूचकांक।जितना ज्यादा AQI होगा उतनी ही ज्यादा प्रदूषण की रेंज होगी। इसे छः चरणों में बांटा गया है यदि AQI 0 से 50 तक है तो हवा की गुणवत्ता अच्छी मानी जाती है.

51 से 100 तक की सन्तुस्टिदायक। 101 से 200 तक थोड़ा प्रदूषित, 201 से 300 तक खराब और 301 से 400 तक का मतलब बहुत ख़राब। 401 से 500 तक के AQI को आपात की श्रेणी में रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *