Even after divorce in Rewa ex-husband is threatening the woman: रीवा में तलाक के बाद भी एक्स हसबैंड द्वारा महिला को धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत लेकर महिला बुधवार को रीवा आईजी ऑफिस पहुंची।
जानकारी के मुताबिक, रीवा निवासी अनामिका गुप्ता का विवाह 2013 में बैकुंठपुर के वार्ड 11 के रहने वाले राहुल गुप्ता पिता प्रेमचंद्र गुप्ता के साथ हुआ था। विवाह के कुछ वर्षों तक सबकुछ ठीक रहा लेकिन, इसके बाद पति और उसके परिवार द्वारा महिला को पैसों के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला का आरोप है कि उसे ससुरलवालों ने कई बार जान से मारने के प्रयास भी किए। यहाँ तक कि आरोपी पूर्व पति ने महिला द्वारा खाना बनाते समय सिलेंडर की पाइप काट दी थी और घर से बाहर चला गया था। विवाद के चलते साल 2020 में दोनों का तलाक हो गया। कोर्ट ने आदेश दिया कि राहुल गुप्ता द्वारा महिला को भरण-पोषण के लिए 15 हजार रुपए प्रतिमाह देने होंगे। लेकिन आरोपी ने कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते उसके खिलाफ कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया। जिसके बाद राहुल और उसके परिवार वाले महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं।