रीवा में मीट और मछली मार्केट बनाने के बाद भी पुराना स्थान छोड़ने को तैयार नहीं व्यापारी

meat and fish market

Even after building meat and fish market in Rewa traders are not ready to leave the old place: रीवा नगर निगम क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में संचालित हो रही मीट और मछली की दुकानों को एक ही स्थान पर लाने के लिए नगर निगम प्रशासकीय द्वारा मार्केट का निर्माण कराया गया है। यहां एक ही स्थान पर मीट और मछली मार्केट बनाने के बाद सभी व्यापारियों को दुकानें भी आवंटित की गई। लेकिन कुछ व्यापारी अपना पुराना स्थान छोड़ने को तैयार नहीं है।

इस बात को लेकर व्यापारियों में ही अब आपसी संघर्ष की स्थिति निर्मित हो चुकी है। नगर निगम द्वारा बनाए गए मीट मार्केट में जो व्यापारी पहुंच चुके हैं अब उनका कहना है कि यदि सभी दुकानदार यहां नहीं आते तो वह भी अपने पुराने स्थान पर चले जाएंगे इधर घोघर में संचालित हो रही कुछ दुकानदारों के द्वारा कहा जा रहा है कि नगर निगम के द्वारा बनाई गई दुकानें किसी काम की नहीं है और वह पहले से ही अपनी पुरानी दुकानों में काफी पैसा लगा चुके हैं उन्होंने इस बात का भी हवाला दिया है कि उनकी दुकान उन स्थानों पर संचालित हो रही है जहां कोई भी धार्मिक स्थल या विद्यालय नहीं है लेकिन हाई कोर्ट में भी इस बात पर राहत नहीं मिली है।

बता दें कि नगर निगम प्रशासन के द्वारा एक बार फिर चेतावनी दी गई कि मछली और मटन मार्केट बनने के बाद सभी दुकानदारों को एक ही स्थान पर दुकान संचालित करना है। फिलहाल अब नगर निगम के द्वारा दी गई समय सीमा लगभग समाप्त हो चुकी है। इसके बाद नगर निगम कमिश्नर व महापौर का कहना है कि यदि दुकानदार मार्केट बनने के बाद भी अन्य स्थानों पर दुकानें संचालित करते हैं तो उनके लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *