आजादी के 77 साल बाद भी रीवा के इस गांव में नहीं है बिजली, पानी और सड़क

Rewa MP News | देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है, लेकिन इसे दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान के अमिलिहा गांव में आजादी के 77 साल में भी बिजली, पानी और सड़क, ग्रामीणों को नही मिल पाई है। यह मामला मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के जन सुनवाई में पहुचा था।

गांव के लोगो का कहना था कि दर्जनों ऐसे घर है जंहा आने-जाने के लिए सड़क नही है। सरकार बिजली, पानी और सड़क की बात तो कर रही है, लेकिन उनके गांव के लोगों को पीने के पानी का संकट है। ऐसे में जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं शासन के विकास के दावों को चिढ़ा रही है।

सरपंच प्रतिनिधि ने की शिकायत

गांव की सरपंच प्रतिनिधि अरविंद तिवारी ने कलेक्टर के पास आवेदन दिए है कि उनके गांव के लोगो को शासन-प्रशासन बिजली, पानी और सड़क मुहैया कराए। श्री तिवारी ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे बिजली कार्यालय समेत सबंधित विभागों में पत्राचार करके मांग कर चुके है, लेकिन उनके पत्रों पर कोई सुनवाई नही हो रही है। वे जनसुनवाई में जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन देकर गांव में बिजली, पानी और सड़क की मांग किए है, ताकि आजादी के इतने साल में गांव के लोगो को कंम-से-कंम मूलभूत समस्या मुहैया हो सकें।

गांव में नही पहुचते है वाहन

कलेक्टर के पास आवेदन देने पहुचे सरपंच प्रतिनिधि का कहना है कि सड़क की हालत तो इतनी खराब है कि गांव के महिलाओं को अगर डिलवेरी के लिए अस्पताल ले जाना हो तो गांव में वाहन नही पहुच पाते है और प्रसूता प्रसव पीड़ा से पस्त हो जाती है। गांव की कुछ बस्ती तो ऐसी है कि बारिश में उनका आना-जाना ही बंद हो जाता है और वे घर से नही निकल पाते है। उन्होने बताया कि गांव के जनप्रतिनिधि होने के चलते वे गांव के लोगो को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विगत वर्षो से लगे हुए है, लेकिन शासन-प्रशासन की अव्यवस्था का इसे आलाम ही कहेगें कि कही कोई सुनवाई नही हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *