Europa Clipper Mission: पूरे विश्व में लगभग सभी की यह इक्षा होती है कि वह एक रोज जरूर अंतरिक्ष का सफर करें पर सभी के लिए अंतरिक्ष का सफर मुमकिन नहीं है मगर क्या आप विशवास करेंगे अगर हम आपसे यह कहें कि आप सफर के बदले अपना नाम जरूर अंतरिक्ष तक भेज सकते हैं और यह मौक़ा आपको NASA के जरिए मिलेगा। असल में NASA अपने अगले मिशन Europa Clipper Mission को लांच करने किउ तैयारी कर रहा है. जिसके माध्यम से वह एक स्पेसक्राप्ट बृहस्पत तक भेजेगा जिसपर अगर आप चाहिएं तो अपना नाम लिखवा सकते हैं.
NASA ने किया बड़ा एलान
मिशन के बारे में इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर करते हुए और मिशन का हिस्सा बनने की अपील करते हुए NASA ने लिखगा कि “अगर आपको लास्ट मिनट गिफ्ट चाहिए? तो अपना नाम यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान पर अंकित करें. हम अपने यूरोपा क्लिपर अंतरिक्ष यान पर नाम डाल रहे हैं, जो 1.8 अरब मील (2.9 अरब किमी) की यात्रा करेगा. स्पेसक्राफ्ट पर अपना नाम अंकित करके आप भी इस मिशन का हिस्सा बन सकते हैं.’ आपको बता दें की यह स्पेसक्रॉफ्ट अपने अनुमानित समय 2030 तक बृहस्पत तक पहुंचेगा।
कहाँ होगा नाम का रेजिस्ट्रेशन
ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर नाम लिखवाने की प्रक्रिया क्या है तो चिंता मत करिये प्रक्रिया बहुत आसान है आपको बस यूरोपा क्लिपर के ऑफिसियल साइट पर जाकर सेंड योर नाम बटन पर क्लिक कर के अपना नाम दर्ज करना है. आप चाहें किसी भी देश के निवासी हों आप यहां अपना नाम दर्ज करा सकतें हैं. आपको बता दें कि नाम दर्ज कराने की आखिरी तारिख 31 दिसंबर तक है. बताया जा रहा है कि बृहस्पति ग्रह के लिए रवाना होने वाले इस स्पेसक्राफ्ट में अमेरिकी कवि ‘एडा लिमोन’ की एक कविता भी लिखी जाएगी. उसका शीर्षक है- ‘In Praise of Mystery: A Poem for Europa’.
Also read: DRONE ATTACK: एमवी केम प्लूटो जहाज पर हुए हमले की भारतीय नौसेना ने की पुष्टि
मिशन के बारे में और अधिक जानकारी देते हुए नासा ने अपने पोस्ट में बताया कि यूरोपा क्लिपर मिशन बृहस्पति के समुद्री चंद्रमा का अध्ययन करने के लिए है. वैज्ञानिकों का मानना है कि यूरोपा की लगातार बदलती बर्फीली परत के नीचे एक विशाल खारे पानी का महासागर है, जिसमें पृथ्वी के महासागरों की तुलना में लगभग दोगुना पानी है. कम ऑक्सीजन वाले वातावरण और प्रचुर पानी के साथ, यूरोपा को जीवन की खोज के लिए हमारे सौर मंडल में सबसे अच्छे स्थानों में से एक माना जाता है. इस मिशन के जरिए नासा जीवन के प्रमुख तत्वों की खोज करेगा.
visit our youtube channel: shabd sanchi