EURO CUP 2024: पोलैंड-नीदरलैंड्स मैच से पहले फैंस पर कुल्हाड़ी से हमला

euro cup-min

EURO CUP में रविवार को पोलैंड और नीदरलैंड्स के बीच होने वाले मुकाबले से पहले हैम्बर्ग शहर में बड़ा हंगामा देखने को मिला. शख्स ने अपनी टीम के समर्थन कर रहे है एक फैंस पर हमला कर दिया. पुलिस ने इसे देखते हुए हमलावर पर गोली चला दी.

UFA EURO CUP 2024 की शुरुआत 15 जून को हुई थी. इसके पहले ही दिन 3 मुकाबला खेला गया.EURO CUP के दुसरे दिन रविवार 16 जून को पोलैंड और नीदरलैंड के बीच होए वाले मुकाबले के पहले एक बड़ा बवाल होगया . हैम्बर्ग पुलिस ने एक शख्स को खेल के दौरान ही गोली मार दी. उस शख्स ने कुल्हाड़ी से नीदरलैंड्स के फैंस पर हमला किया था. उस शख्स ने पुलिस को भी एक आग लगाने लगाने वाले डिवाइस और कुल्हाड़ी से डरा रहा था. पुलिस ने पहले पेपर स्प्रे के जरिये उसे काबू में करने की कोशिश की, लेकिन इससे वो शख्स काबू में नहीं आया. इसके बाद पुलिस ने उसपर गोली चला दी, इससे हमलावर घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज किया जा रह है.

Read More : https://shabdsanchi.com/curiosity-among-traders-regarding-night-market/

क्या है पूरा मामला?

पोलैंड और नीदरलैंडस की टीम EURO CUP के ग्रुप डी में शामिल है. दोनों ही टीम का मुकाबला रविवार 16 जून को शाम 6:30 बजे से खेला जाना था. मैच के पहले दोपहर करीब 12:30 बजे नीदरलैंड्स के करीब 40 हजार फैंस ने टीम के समर्थन में ऑरेंज मार्च निकाला. इस मार्च के दौरान अचानक एक शख्स कुल्हाड़ी लिए हुए फैंस के बीच पहुँच गया. पहले तो उसने कुछ लोगों को धमकी दी फिर उसी कुल्हाड़ी से फैंस पर हमला करना शुरू कर दिया. वहां मौजूद सुरक्षा में पुलिस कर्मियों ने घटना को होते हुए देख तुरंत एक्शन लिया और उस हमलावर को काबू करने के लिए पेपर स्प्रे का प्रयोग किया. जब उसने इस प्रयास के बावजूद भी पुलिस की बात नहीं मानी और पुलिस वाले पर भी हमला करने की कोशिश तो उसे गोली से शूट कर दिया.

पोलैंड पर भारी नीदरलैंड्स

पोलैंड की टीम लगातार पांचवीं बार यूरो कप में खेलने जा रही है लेकिन नीदरलैंड्स की टीम हमेशा से ही इसके लिए सरदर्द बनी है. नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले 12 मुकाबलों में पोलैंड एक भी मैच नहीं जीत सकी है. बता दें कि पोलैंड अभी तक एक बार भी इस ट्राफी को नहीं जीत सकी है, जबकि नीदरलैंड्स की टीम 1988 में इस टूर्नामेंट को जीता था.

Read More: https://shabdsanchi.com/now-students-of-class-5th-and-8th-will-also-get-project-marks/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *