किन्नरों को कट्रटे की नोक पर बंधक बनाकर 30 लाख की डकैती, 4 लाख कैश, 22 तोला सोना, 4 किलो ले गए चांदी

मुरैना। किन्नरों को कट्रटे की नोक पर उनके घर में बंधक बनाकर 30 लाख से ज्यादा की डकैती किए जाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। यह घटना एमपी के मुरैना जिला अंतर्गत अंबाह गांव से सामने आ रही है। पीड़िता किन्नर राबिया ने घर में हुई डकैती के घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुचे पुलिस अधिकारी घटना की तफ्तीश किए है एवं डॉग स्कॉड की मदद से घटना की तह तक पुलिस पहुचने का प्रयास कर रही है।

घर में मौजूद लोगो को बनाया बंधक

पीड़िता राबिया ने पुलिस को बताया कि घर में उसके अलावा उसके 3 अन्य चेले सो रहे थें। शनिवार रात करीब 2 बजे 8 से 10 हथियारबंद बदमाश घर में घुस आए। बदमाशों ने घर में मौजूद सभी 4 किन्नरों को बांध दिया और फिर घटना को अंजाम देकर निकल गए। राबिया के अनुसार बदमाश सीढ़ी से छत पर चढ़े। फिर गैस कटर से छत का दरवाजा काटा। इसके बाद वे दूसरी मंजिल से सीधे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे। यहां उन्होंने तीन चेलों पर कट्टा अड़ाकर उन्हें जगाया। उन्होने राधिका नामक किन्नर को धमकाते हुए राबिया का कमरा खुलवाया और फिर आलमारी से सोना-चांदी और पैसा ले गए।

कैश सहित ले गए सोना

किन्नर राबिया ने पुलिस को बताया कि हथियार लिए बदमाशों ने घर से 22 तोला सोना, 4 किलो चांदी और लगभग 4 लाख रुपए कैश ले गए। 30 लाख रूपए से ज्यादा की डकैती हुई है। राबिया के अनुसार डकैतों ने कमरे में रखे सोने-चांदी के जेवर और कैश निकाल लिए। किन्नरों ने जो गहने पहने थे, वो भी निकलवा लिए। उनके मोबाइल और घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर भी ले गए।

छेड़खानी का भी आरोप

किन्नरों का आरोप है कि घर में घुसे बदमाशों ने न सिर्फ डकैती की घटना को अंजाम दिए बल्कि किन्नरों के कपड़े भी उतरवाए और उनके साथ छेड़छाड़ किए है। राबिया का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना के पीछे कोई परिचित शामिल है, क्योकि उन्होने घटना को अंजाम देने के बाद धमकी भी दिए है कि उनकी नजर घर पर रहेगी, अगर किसी से कुछ भी बताया तो अंजाम बुरा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *