Etah Lok Sabha : नाबालिक ने BJP को दिया वोट, पोलिंग टीम सस्पेंड, दोबारा होगा मतदान

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 में बोर्ड की पारदर्शिता को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठता रहा है। चौथे चरण के मतदान के दौरान बूथ कैपचरिंग का लाइव वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले पर विपक्ष फिर जवाब मांग रहा है। उत्तर प्रदेश के एटा जिले (Etah Lok Sabha) में बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इस वीडियो के आधार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने सोमवार को एक से अधिक बार वोट डालने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही आयोग ने क्षेत्र की बूथ पोलिंग टीम को भी सस्पेंड कर दिया। आयोग ने यहां दोबारा मतदान कराने की

नाबालिक ने BJP को दिया 8 बार वोट (Etah Lok Sabha)

दरअसल, यह मामला एटा जिले में फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र (Etah Lok Sabha) के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 343 खिरिया पमारान का है। इस पोलिंग बूथ पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान हुआ था। जनपद एटा में नया गांव के बूथ पर एक युवक द्वारा एक से आठ बार भाजपा को वोट डाला गया। इस दौरान युवक को वोट डालते समय खुद का वीडियो भी बनाया। बूथ कैप्चरिंग का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। वीडियो में युवक पहले अलग-अलग आधार और मतदाता परचियों को दिखाता है फिर आठों पर्ची के अनुसार एक-एक कर के भाजपा के निशान के आगे वाली बटन को दबाता है। इस तरह एक ही युवक 8 बार भाजपा को वोट देता दिखा।

Also Read : Jharkhand Lok Sabha Election : PM मोदी कांग्रेस को ललकार रहें थे, BJP नेता ने दिया झटका

Etah Lok Sabha : बूथ-343 की पोलिंग टीम निलंबित

रविवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बीच वायरल वीडियो सामने आने पर विपक्ष ने मतदान की पारदर्शिता पर सवाल खड़े किए और चुनाव आयोग से शिकायत की। प्रसारित वीडियो पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने नया गांव बूथ संख्या 343 की पूरी पुलिंग टीम को भी सस्पेंड कर दिया है और उनके खिलाफ जांच की जा रही है। आयोग ने बताया कि जांच के बाद पोलिंग टीम अगर आरोपी पाई जाती है तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है। इस मामले में दोषी पोलिंग टीम में पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार उपाध्याय, मतदान अधिकारी प्रथम अजय कुमार, मतदान अधिकारी द्वितीय कंचन शर्मा, मतदान अधिकारी तृतीय संतोष शाह को निलंबित किया गया है।

फर्जी वोट देने वाला नाबालिक गिरफ्तार

फर्जी वोटिंग करने वाला युवक राजन सिंह अलीगंज विधानसभा के थाना नयागांव क्षेत्र के गांव खिरिया पमारान रहने वाला है। युवक अभी नाबालिक बताया जा रहा है। पुलिस ने फर्जी वोटिंग करने वाले आरोपी राजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। रविवार की देर रात पुलिस युवक के घर पहुंची थी। मगर वह घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस ने उसक मोबाइल ट्रेस कर उसकी गिरफ्तारी की। आरोपी युवक के खिलाफ संगीत धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

Also Read : Lok Sabha Elections UP : भाजपा के मंच पर सपा विधायक, चुनाव से पहले यूपी में खेला

नया गांव बूथ-343 पर दोबारा होगा मतदान

चुनाव आयोग ने एटा जिले के अलीगंज विधानसभा क्षेत्र के नयागांव बूथ संख्या 343 का मतदान निरस्त कर दिया है। आयोग ने री-पोलिंग की संस्तुति भी जारी की है। अब इस बूथ पर दोबारा वोटिंग कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *