Equity vs Gold vs PPF: 30 साल का रिटर्न बताता है सबसे अच्छा निवेश विकल्प

Equity vs Gold vs PPF

Equity vs Gold vs PPF: निवेश करने की दुनिया में अक्सर लोगों के मन में यह सवाल होता है कि Equity vs Gold vs PPF में से कौन सा आप्शन सबसे ज्यादा लंबी अपनी तक बेहतरीन साबित हो सकता है, हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 30 सालों में इन तीनों परिसंपत्तियों का प्रदर्शन निवेश करने वाले लोगों के लिए बेहद अलग रहा है।

Equity vs Gold vs PPF
Equity vs Gold vs PPF

इक्विटी: सबसे ज्यादा मुनाफा

अगर किसी व्यक्ति ने लंबे समय तक शेयर बाजार में निवेश किया है तो उसका फायदा बाकी ऑप्शन से कहीं ज्यादा रहता है। Nifty 500 इंडेक्स नीति सालों में लगभग 15% का हिस्सा लाना रिटर्न दिया है अर्थात अगर किसी ने ₹100000 लगाए होते तो आज उनकी कीमत करोड़ रुपए तक पहुंच सकती थी। इक्विटी में जोखिम जरूर होता है लेकिन समय के साथ या बड़ा धन बनाने का साधन भी होता है।

सोना: सुरक्षित लेकिन सीमित रिटर्न

Equity vs Gold vs PPF की तुलना में सोना हमेशा से एक सुरक्षित निवेश का साधन माना जाता है बीते 30 सालों में सोने ने लगभग 11 से 12% का सालाना रिटर्न दिया है। यह इक्विटी इतना तेज तो नहीं बढ़ पाया है लेकिन इसमें स्थिरता रही है सोना खास तौर पर पोर्टफोलियो को डाइवर्सिफाई करने और मुद्रास्फीति से बचने के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जा रहा है।

और पढ़ें: GST Refund Update: अब माइनर हेड में Negative Balance पर भी मिलेगा रिफंड

पीपीएफ: सुरक्षित और गारंटीड लेकिन कम रिटर्न

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए बेहतरीन है, जो जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। बीते 3 दशकों में पीपीएफ ने औसतन 7 से 8% का सालाना रिटर्न दिया है ये एक प्रकार का सुरक्षित टैक्स बेनिफिट देता है। लेकिन लंबी अवधि में पैसे जमा करने की क्षमता इक्विटी के मुकाबले बहुत कम है।

कौन-सा है सबसे बेहतर?

अगर देखा जाए तो 30 साल की इतिहास में Equity vs Gold vs PPF मैं से सबसे ज्यादा लाभ इक्विटी में दिया जाएगा, सोना दूसरे स्थान पर रहेगा और पीएफ तीसरे स्थान पर। हालांकि समझदारी इसी में है कि निवेशक अपनी उम्र और जोखिम के अनुसार अपने लक्ष्य के हिसाब से तीनों ऑप्शन में से एक संतुलित मिश्रण चुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *