EPFO Subscribers: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानि ( EPFO) मैं लाखों EPFO Subscribers को बड़ी राहत की खबर सुनाई है। अब PF खाता धारकों को अपने खाते की 90% तक की राशि घर खरीदने या बनाने के लिए सिर्फ 3 साल के इन्वेस्टमेंट के बाद प्राप्त किया जा सकता है। पहले यह सुविधा सिर्फ 5 साल के membership के बाद ही मिला करती थी लेकिन अब नए नियम के साथ अब घर खरीदने का सपना और भी आसान हो गया है।

क्या है नया नियम?
नए बदलाव के अनुसार EPFO Subscribers को अब अगले 3 साल तक EPF अकाउंट में योगदान करने के बाद 90% तक की राशि निकालने की परमिशन मिली है। यह पैसा वे लोग घर खरीदने एवं निर्माण करने या लोन की ईएमआई भरने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह सुविधा केवल एक बार ही जीवन में दी जाएगी। इसलिए आपको इसका सोच समझकर उपयोग करना चाहिए।
घर खरीदना अब हुआ आसान
EPFO का ये नया नियम housing for all जैसे सरकारी प्लान को सपोर्ट करेगा। कई सारे लोग सिर्फ डाउन पेमेंट की कमी के कारण अपने घर को नहीं खरीद पाते हैं लेकिन अब पीएफ के साथ मिलने वाले इस फंड से सभी प्रकार के परेशानी दूर हो जाएगी। इसके साथ ही इसे रियल एस्टेट सेक्टर को भी मजबूती मिल जाएगी।
और पढ़ें: आपके खाते में आए 1250 रुपये? ऐसे चेक करें Ladli Behna Yojana 26th Installment
72 घंटे में मिलेगा पैसा
EPFO ने सेटलमेंट के process को और भी तेज कर दिया है।अब 5 लाख का amount auto settlement के तहत सिर्फ 72 hour में खाताधारक को मिल जाएगा। इसके साथ ही ₹100000 तक की राशि यूपीआई के जरिए तुरंत निकाली जा सकती है।
ध्यान देने योग्य बातें
हालांकि यह सभी सुविधाएं सुनने में ही आकर्षक लगती है लेकिन पीएफ का पैसा आपके रिटायरमेंट के समय शहर होती है इसलिए इस पेज का उपयोग बहुत ही सोच समझकर करें ताकि आपको भविष्य में किसी भी प्रकार के संकट का सामना न करना पड़े।
EPFO Subscribers के लिए यह सभी बदलाव घर के सपने को हकीकत में बदलने का काफी बेहतर मौका है लेकिन यह सुविधा केवल एक ही बार आपको मिल सकती है।