EPFO EDLI Scheme में बड़ा बदलाव: अब कम PF बैलेंस पर भी ₹50,000 का Life Cover पक्का!

EPFO EDLI Scheme

EPFO EDLI Scheme: इस योजना की खबर से देश के करोड़ों कर्मचारियों को राहत मिलने वाली है, दरअसल केंद्र सरकार ने EPFO EDLI Scheme (Employees Deposit Linked Insurance Scheme) में एक बड़ा बदलाव लाया है जिससे अब कम बैलेंस होने पर भी पीएफ खाता धारकों के परिजन को भी मृत्यु के बाद कम से कम ₹50000 का लाइफ इंश्योरेंस अमाउंट मिलेगा।

EPFO EDLI Scheme
EPFO EDLI Scheme

क्या है EPFO EDLI Scheme?

EPFO EDLI Scheme एक योजना है जिसके तहत किसी भी कर्मचारी की मृत्यु हो जाने पर उसके नॉमिनी को बीमा राशि दी जाती है। यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा संचालित की जाती है पहले इस योजना के तहत ढाई लाख से 7 लाख रुपए तक का क्लेम मिलता था, लेकिन न्यूनतम पीएफ योगदान के शर्तों के कारण कई कर्मचारी इस दायरे से बाहर हो जाते थे। जिस कारण उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाता था।

क्या हुआ है नया बदलाव?

सरकार ने अब नया बदलाव लाते हुए कुछ नियम लाए हैं जिससे यह योजना और भी आसान हो गई है और इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा लोग ले सकते हैं। इसके मुख्य बिंदु इस प्रकार है।

  • ₹50000 की न्यूनतम गारंटी मिलेगी, अब अगर किसी भी कर्मचारी के पीएफ खाते में बैलेंस न्यूनतम है तो भी उनके परिवार को बीमा के रूप में ₹50000 की राशि मिलेगी।
  • 60 दिन का जॉब gap भी मान्य माना जाएगा, अगर किसी कर्मचारी ने दो नौकरियों के बीच 60 दिन का gap लिया है तो भी उसे लगातार सेवा माना जाएगा और वह इस बीमा के लाभ के लिए योग्य रहेंगे।
  • नए नियम के अनुसार अब अगर अंतिम पीएफ देने के 6 महीने के अंदर अगर किसी कर्मचारी की मृत्यु होती है तो उसके नॉमिनी को EDLI Scheme के तहत लाभ मिलेगा।

और पढ़ें: दिसंबर तक पूरा हो सकता है IDBI Bank Divestment, सरकार को मिलेंगे 50,000 करोड़ रुपये

किसे होगा फायदा?

इस नए नियम के आने से खास तौर पर अस्थाई कर्मचारी, contract बेसिस पर काम करने वाले लोग और कम समय तक नौकरी करने वाले लाखों वर्कर्स को फायदा मिलने वाला है जो पहले सेवा निरंतरता या कम पीएफ बैलेंस की वजह से योजना से वंचित रह जाते थे।

EPFO EDLI Scheme की अंतर्गत हुए इन सभी बदलाव से यह स्पष्ट होता है कि सरकार कर्मचारी कल्याण को लेकर सो रही है अब काम पीएफ जमा होने पर भी कर्मचारियों के परिजन को सुरक्षा मिलेगी जो इस स्कीम को और भी अधिक भरोसेमंद बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *