EPF0 UPI Withdrawal: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ी डिजिटल सुविधा लाने की तैयारी में है कुछ रिपोर्टर्स के मुताबिक ऐप यूपीआई विड्रोल सिस्टम अप्रैल से शुरू किया जा सकता है जिससे पीएफ निकालने की सभी प्रक्रिया पहले से ज्यादा तेज तरीके से और आसानी से हो जाएगी। यह बदलाव ईपीएफओ की तेजी से डिजिटल सुधार योजना का ही हिस्सा है।
EPF UPI क्या है और क्यों है अहम
ईपीएफ यूपीआई विड्रॉ के तहत पीएफ अकाउंट वाले लोग अपने भविष्य की निधि पत्र राशि सीधे यूपीआई के माध्यम से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर पाएंगे। अभी जैसा कि आपको पीएफ निकालने के लिए पहले ऑनलाइन क्लेम या फिर कई दिनों का इंतजार करना पड़ता है वही यूपीआई सुविधा आने के बाद यह प्रक्रिया कुछ ही मिनट या घंटा में पूरा हो सकता है। जिससे कर्मचारियों को आवश्यकता के समय राहत मिल सकेगी।
ये भी पढ़े : Infosys Q3 result के बाद Infosys के शेयरों में 4% से ज्यादा growth…
कैसे काम करेगा नया UPI आधारित सिस्टम
नई व्यवस्था में ईपीएफओ के सदस्य अपने खाते में उपलब्ध और निकास करने योग्य अमाउंट को देख पाएंगे इसके बाद यूपीआई से जुड़े बैंक खाते के जरिए डायरेक्टर ट्रांजैक्शन भी कर लिया जाएगा। यूपीआई पिन डालते हैं आपका अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में सीधे चली जाएगी हालांकि ईपीएफओ खुद बैंक नहीं है इसलिए यह सिस्टम बैंकों के साथ इंटीग्रेशन के जरिए ही काम करेगा।
मौजूदा PF निकासी प्रक्रिया से कितना अलग
फिलहाल अभी पीएफ निकालने के लिए ऑनलाइन क्लेम फाइल करना, केवाईसी वेरीफिकेशन और अप्रूवल जैसी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है कुछ मामलों में पैसा आने में कई दिन भी लग जाते हैं। ऐप यूपीआई विड्रोल लागू होने के बाद या प्रक्रिया काफी हद तक ऑटोमेटिक हो जाएगी इससे न सिर्फ समय आपका बच सकेगा बल्कि ईपीएफओ पर प्रशासनिक दबाव भी कम होगा।
नियमों में हुए बदलाव और सदस्यों को फायदा
हालांकि ऐप होने हाल ही में पीएफ निकासी के नियमों को इतना आसान बनाया है पहले जहां कहीं तरह की उलझी हुई रूल्स हुआ करती थी वहीं एक सीमित और स्पष्ट नियम बनाया गया है। इससे बीमारी, शादी, मकान या अन्य किसी जरूरत के वक्त पर पीएफ निकाल पाना बहुत आसान हो जाएगा। यूपीआई सुविधा इन सुधारो को और भी ज्यादा प्रभावी बना देगी।
ये भी पढ़े: Bharat Coking Coal IPO Listing:लिस्टिंग से पहले बदला शेड्यूल
EPFO 3.0 और डिजिटल भविष्य की तैयारी
ईपीएफ यूपीआई विड्रोल को epfo3.0 की दिशा में एक जरूरी कदम बताया जा रहा है इसके तहत भविष्य में एटीएम के जरिए पीएफ निकालने जैसी सुविधाओं पर भी काम किया जाएगा सरकार का ऐसा उद्देश्य है कि सेवाओं को पूरी तरह से डिजिटल और पारदर्शी किया जाए ताकि कर्मचारियों को अपने ही पैसे आसानी से मिल सके।
अगर तय समय पर यह सुविधा लागू हो जाती है तो यूपीआई withdraw लाखों कर्मचारियों के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है हालांकि इसके लिए UAN, आपका बैंक खाता और केवाईसी का अपडेट होना बहुत जरूरी होता है कुल मिलाकर या कम जीएफ को आधुनिक और यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए की गई है।

