Site icon SHABD SANCHI

बिना पैसे Travel Loan से घूमिए अपनी Dream Vacation!

Trip Plan: आजकल के युवाओं में घूमने-फिरने का शौक खूब होता हैं लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी ड्रीम वेकेशन पर जाना चाहते हैं, लेकिन फंड की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पाते तो ऐसी स्थिति में ट्रेवल लोन आपके काम आ सकता है. जी हां यह एक तरह का पर्सनल लोन ही होता है, जिसे कई लोग अपनी यात्रा के खर्चों को कवर करने के लिए लेते हैं. इस लोन का इस्तेमाल भारत और विदेशी यात्रा के लिए भी किया जा सकता है.

What is Travel Loan?

देखिए इसके बारे में आपको बताएं उससे पहले यह जान लेते हैं की आखिर यह ट्रेवल लोन क्या होता है, तो बताएं यह एक प्रकार का अनसिक्योर्ड पर्सनल लोन ही है. यह लोन ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म्स के साथ ही बैंकों और अन्य नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के द्वारा दिया जाता है. लोन की राशि का इस्तेमाल Tour Package, Visa Charges, Hotel Booking, Flight Ticket Booking जैसे अन्य ट्रेवल्स जरूरत के लिए किया जा सकता है. यह लोन छोटी अवधि के होते हैं पर्सनल लोन की तरह उनकी ब्याज दर अधिक हो सकती है.

Travel Loan की खास बातें

Trevel loan eligibility

Process of Travel loan

आप लैंडर की वेबसाइट पर जाकर पात्रता की जांच कर सकते हैं. ट्रैवल लोन के लिए बैंक की अधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन फार्म में आपको अपनी पर्सनल डिटेल के साथ ही आएगा विवरण और यात्रा से संबंधित जानकारी भरनी होगी. सभी जरूरी विवरण भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट, या आयकर रिटर्नजमा करना होगा.

Benefits of Travel Loan
Travel Loan पर्सनल लोन के जैसा ही होता है इसलिए यह आवेदन करने के कुछ समय बाद ही प्राप्त हो जाता है. बिना किसी प्रतिबंध के आप इस लोन का किसी भी तरह की यात्रा के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Exit mobile version