Site icon SHABD SANCHI

बरसात में खाने के स्वाद को बढ़ाए बनाएं हेल्दी सिरके वाली प्याज़ Enhance Your Monsoon Meals , Try This Healthy Vinegar Onion Recipe

Try This Healthy Vinegar Onion Recipe – बरसात के मौसम में हमारी पाचन शक्ति थोड़ी धीमी हो जाती है, ऐसे में कुछ हल्का, चटपटा और हेल्दी खाने का मन करता है। सिरके वाली प्याज़ न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि इसमें एंटीबैक्टीरियल और डाइजेस्टिव गुण भी होते हैं जो इस मौसम में फायदेमंद होते हैं। यह एक ऐसी आसान रेसिपी है जिसे आप 10 मिनट में तैयार कर सकते हैं और कई दिनों तक स्टोर करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

सिरका वाली प्याज़ बनाने की आवश्यक सामग्री Ingredients

सिरका वाली प्याज़ बनाने की विधि
How to Make

प्याज़ तैयार करें : छोटी प्याज़ को छीलकर अच्छे से धो लें। इन्हें हल्के से चाकू से काटकर प्लस के निशान की तरह चाक लगाएं ताकि सिरका अंदर तक समा जाए।

सिरका सॉल्यूशन तैयार करें : एक पैन में सफेद सिरका और पानी को मध्यम आंच पर हल्का गर्म करें। इसमें नमक, काला नमक, चीनी, साबुत धनिया और काली मिर्च डालें। जब हल्का उबाल आ जाए तो गैस बंद कर दें।

जार में भरें : अब छिली हुई प्याज़ और हरी मिर्च को कांच के जार में भरें। ऊपर से गरम सिरका सॉल्यूशन डालें, ताकि प्याज़ पूरी तरह डूब जाए।

ठंडा कर के स्टोर करें : जार को ढक कर ठंडा होने दें, फिर इसे फ्रिज में रखें। 24 घंटे के अंदर प्याज़ इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएंगी।

फायदें Health Benefits

इसे ऐंसे परोसें – Serving Tips

Exit mobile version