सतना। सतना नगर निगम के सब इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने रंगे हाथों ट्रैप किया है। लोकायुक्त की इस कार्रवाई नगर निगम के अमले में हड़कंप मच गया है। गुरुवार को हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर लोकायुक्त टीम ने नगर निगम सतना के लालता चौक के समीप स्थित जोन क्रमांक 2 के कार्यालय में दबिश दी। इस दौरान सब इंजीनियर एवं जोन अधिकारी राजेश गुप्ता को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बतादें कि राजेश गुप्ता ने रिश्वत की राशि जोन ऑफिस में ठेकेदार इमाम खान से ली थी। दरअसल ठेकेदार इमाम खान पिता शेर खान निवासी जवाहर नगर ने शहर की नालियां ढंकने के लिए प्री कास्ट कवर बनाने का ठेका लिया था। इस काम का उसका 11 लाख रुपए का बिल बना था जिसके भुगतान की फाइल सब इंजीनियर राजेश गुप्ता के पास अटकी हुई थी।
बिल के एवज में 3 फीसदी रिश्वत मांगी
इमाम खान के मुताबिक सब इंजीनियर ने 11 लाख रुपए के बिल के एवज में 3 फीसदी यानी 33 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिस पर उसने 22 हजार रुपए दे भी दिए थे लेकिन सब इंजीनियर ने उससे 11 हजार रुपए और मांगे थे। परेशान होकर इमाम ने इसकी शिकायत लोकायुक्त रीवा से कर दी। शिकायत की तस्दीक के बाद गुरुवार दोपहर लोकायुक्त की 10 सदस्यीय टीम डीएसपी राजेश खेड़ा एवं डीएसपी प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सतना दबिश देने पहुंच गई। और जोन कार्यालय में इमाम ने जैसे ही रिश्वत के 11 हजार रुपए सब इंजीनियर को थमाए, लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर को रंगे हाथ दबोच लिया।
Visit our youtube channel: shabd sanchi