Eng बनाम Ind ODI 2nd : हिटमैन के तूफान में उड़ा इंग्लैड, भारत का सीरीज पर कब्जा

Eng बनाम Ind ODI 2nd : भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत तीन मैचों की वनडे सीरीज में पहले ही 1-0 से पहले ही आगे है। आज भारत ने इंग्लैंड को बड़ी पटकनी देकर इस सीरीज का दूसरा मैच भी जीत लिया है। इस तरह भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। 

इंग्लैड के ओपनर ने पहले विकेट के लिए काफी अच्छी शुरुआत किया। जिसके कारण इंग्लिश ओपनर ने पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। उसके बाद जो रूट और डॉकेट ने अपने टीम के लिए अच्छी साझेदारी की।

भारत ने इंग्लैंड को 304 रन पर किया ऑलआउट

इंग्लैड की तरफ से जो रूट और बैन डॉकेट ने जड़े शानदार अर्द्धशतक जिसकी वजह से इंग्लिश टीम ने 305 रन का विशाल लक्ष्य भारतीय टीम को दिया। भारत की तरफ से गेंदबाजी में रविन्द्र जडेजा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए झटके 3 विकेट।

कोहली की प्लेयिंग इलेवन में वापसी 

भारत ने अपने प्लेयिंग इलेवन में एक बदलाब किया। जिसमें जायसवाल की जगह विराट कोहली को प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया। नागपुर मैच में कोहली अपनी चोट की वजह से प्लेयिंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

चैम्पियन ट्रॉफी से पहले हिटमैन की फॉर्म में वापसी

भारतीय टीम इंग्लिश टीम के 305 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी ने काफी अच्छी शुरुआत की। जिसमें काफी महीने से फॉर्म में नहीं दिख रहे रोहित शर्मा अलग ही लय में दिख रहे थे। जिसमें ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी की। 

कटक में भी फैल किंग कोहली

गिल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए और इंग्लिश स्पिनर आदिल रशिद की गेंद पर कैच आउट हो गए।

हिटमैन ने तोड़ा गेल का रिकॉर्ड 

कटक मैच में रोहित शर्मा एक अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे थे।
उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली एवं अपना वनडे करियर का 32वा शतक भी जड़ दिया। रोहित ने अपने शतक को पूरा करने में 77 गेंदों का सामना किया जिसमें 7 लम्बे गगन चुंबी छक्के लगाए। जिसके साथ रोहित शर्मा ने क्रिश गेल के रिकार्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा छक्के बनाने वाले खिलाड़ी बने। 

जडेजा ने जड़ा जीत का चौका 

भारत ने इंग्लैंड के 305 के लक्ष्य का पीछा चार विकेट हाथ में रहते हुए कर लिया जिसमें जडेजा ने 45 ओवर की चौथी गेंद पर चौका मार मैच को जीता। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 119 रन रोहित शर्मा ने बनाए एवं गिल ने भी खेली 60 रन की अहम पारी।

Also Read : Ind vs Eng Rohit Sharma Hits : लंबे इंतज़ार के बाद रोहित शर्मा की वापसी, 30 बॉल में जड़ा अर्ध शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *