मैहर में रेलवे स्टेशन के बाहर से अतिक्रमण हटाया

railway station in Maihar

Encroachment removed from outside the railway station in Maihar: मैहर नगरपालिका ने रेलवे स्टेशन के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। बुधवार की सुबह नगर पालिका अमले ने जेसीबी मशीन से नाले के ऊपर बनी 20-25 अवैध दुकानों को हटाया।

स्टेशन के बाहर सड़क के दोनों किनारों पर दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा था। जिससे आए दिन जाम की स्थिति बनती थी। नगर पालिका ने दुकानों के सामने लगे टीन शेड को भी हटाया। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और अतिक्रमण दस्ते के बीच विवाद हुआ, जिसे पुलिस ने शांत कराया। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि नाले पर अवैध कब्जे से सफाई में परेशानी होती थी और आवागमन भी बाधित होता था। कार्रवाई के दौरान नगर पालिका सीएमओ, जीआरपी और मैहर थाना पुलिस मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *