देवास। मध्यप्रदेश के देवास में उस समय लोगो में हड़कंप मच गया जब अतिक्रमण हटाने के दौरान पति-पत्नी ने खुद को आग लगा ली। पेट्रोल डालकर आग लगाने से संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास पूरी तरह से झुलस गया। उन्हे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला खातेगांव के सतवास में बुधवार का है।
सड़क पर बैठ गए ग्रामीण
प्रशासनिक कार्रवाई एवं पति-पत्नी के साथ घटी घटना ने नाराज लोगों ने थाने के सामने चक्काजाम कर दिया है। जिससे सड़क पर लंबा जाम लग गया। लोग तहसीलदार पर केस दर्ज करने एवं नगर पालिका सीएमओ चुन्नीलाल जूनवाल को हटाने की मांग भी कर रहे हैं। मौके पर अधिकारियों के साथ ही पुलिस बल तैनात है।
अतिक्रमण की शिकायत पर पहुंची थी टीम
जानकारी के अनुसार, सतवास बस स्टैंड पर स्टेशनरी और फोटोकॉपी की दुकान चलाने वाले संतोष व्यास वार्ड नंबर 5 में मकान का निर्माण करवा रहे हैं। प्रशासन को इस निर्माण में अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। इसके बाद बुधवार दोपहर को तहसीलदार अरविंद दिवाकर जेसीबी मशीन के साथ निर्माण हटाने के लिए मौके पर पहुंचे। कार्रवाई के दौरान संतोष व्यास और उनकी पत्नी जयश्री व्यास की तहसीलदार से बहस हो गई। दंपती ने तहसीलदार के सामने ही अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
शिकायत पर पहुचे थें अतिक्रमण हटाने
तहसीलदार के अनुसार 23 दिसंबर को मोहनदास बैरागी समेत अन्य दो ने कन्नौद एसडीएम की जनसुनवाई में शिकायत की थी। इसके बाद एसडीएम ने उसी दिन तहसीलदार और टीआई को नाली का अतिक्रमण हटाने के संबंध में पत्र लिखा। इसी आधार पर दूसरे दिन करीब 10 से 12 लोग कार्रवाई के लिए पहुंचे थे। इनसे पहले एक और परिवार का अतिक्रमण हटाना था, जो उसी परिवार ने स्वेच्छा से हटा लिया था। व्यास परिवार का अतिक्रमण हटाने गए तो अचानक दंपती ने पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @shabd_sanchi
- Twitter: shabdsanchi

