Pulwama Encounter: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, सरेंडर करवाने माता-पिता का लिया सहारा

Encounter in Pulwama

Encounter in Pulwama: कश्मीर के पुलवामा जिले के निहामा क्षेत्र में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है। सोमवार 3 जून की सुबह से आतंकियों के साथ शुरू हुई मुठभेड़ में दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। यहां 2 आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली। ऐसे में आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। बताया जा रहा है कि पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने निहामा में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। इसी दौरान वहां छिपे हुए आतंकियों ने हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान मुठभेड़ में घिरे एक आतंकी की पहचान टॉप कमांडर रियाज डार के रूप में हुई है। उसे सरेंडर कराने के लिए उसके परिवार को मुठभेड़ स्थल पर लाया गया। ताकि उनके कहने पर वह आत्मसमर्पण कर दे।

Also Read : Milk Price Hike: अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी आम आदमी को दिया तगड़ा झटका, बढ़ा दिए दूध के दाम

घुसपैठ की फिराक में बड़ी संख्या में आतंकी
जम्मू-कश्मीर के DGP रश्मी रंजन स्वैन के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पार लॉन्च पैड पर लगभग 60 से 70 आतंकी सक्रिय हैं, जो घुसपैठ की फ़िराक में हैं। इंटरव्यू के दौरान न्यूज एजेंसी PTI को DGP स्वैन ने बताया कि पांच या छह के ग्रुप में आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। हालांकि, हमारे सुरक्षाकर्मी उनकी साजिश को सफल होने नहीं देंगे।

7 मई को मारे गए थे 2 आतंकी
बतादें कि एक महीने के भीतर कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की यह दूसरी घटना है। इससे पहले कुलगाम में 7 मई को मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया था। जिसमें से एक आतंकी लश्कर का टॉप कमांडर बासित डार था। वह कश्मीर में हुई कई हत्याओं में शामिल था। उस पर 10 लाख का इनाम घोषित था। वहीं मारे गए दूसरे आतंकी का नाम फहीम अहमद था। जो आतंकियों की मदद वह ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *