Site icon SHABD SANCHI

जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ जारी,पकड़ा गया हिजबूल मुजाहिदीन का कमांडर

Encounter In Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम (Encounter In Kulgam) के फ्रिसल चिन्नीगाम और मोद्रम इलाकों में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। मोद्रम में भी मुठभेड़ में एक और आतंकी मारा गया। ऑपरेशन अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि दोनों मुठभेड़ों में अब तक आठ आतंकी मारे जा चुके हैं। आतंकियों से लड़ते हुए एक पैरा कमांडो समेत सेना के दो जवान शहीद हो गए।

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ (Encounter In Kulgam) में शहीद हुए सेना के जवान प्रभाकर जंजाल का अंतिम संस्कार 8 जुलाई को महाराष्ट्र के अकोला जिले में उनके गांव में किया जाएगा। शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए। मुठभेड़ में दो जवान भी शहीद हो गए।

निर्भया के दोषियों से लेकर सीमा हैदर का केस लड़ा, अब करेंगे बाबा की पैरवी , जानिये कौन हैं वकील AP सिंह ;

हिजबूल मुजाहिदीन का डिविजिनल कमांडर फंसा

हिजबुल मुजाहिदीन का स्वयंभू डिवीजनल कमांडर फारूक अहमद बट चिन्नीगाम में चल रही मुठभेड़ (Encounter In Kulgam) में घिरा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे। सुरक्षाबलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर सभी रास्ते बंद कर दिए। इसके बाद ही जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।

भारत बनाम जिम्बाब्वे पहला टी20 लाइव स्ट्रीमिंग: कब और कहां देखें IND vs ZIM मैच लाइव और ऑनलाइन

मोदराम में भी हुई मुठभेड़

इससे पहले शनिवार दोपहर 12 बजे दक्षिण कश्मीर के कुलगाम (Encounter In Kulgam) अंतर्गत मोदरम में भी मुठभेड़ हुई थी। इस समय सुरक्षाबल आतंकियों की सूचना पर इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ने की कोशिश की और ग्रेनेड फेंककर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक जवान घायल हो गया, अस्पताल ले जाने पर उसकी मौत हो गई।

https://youtu.be/QXuX3sShBgc?si=45TxB9eyXPlK94Da

Exit mobile version