Encephalitis Disease in Delhi : दिल्ली पहुंचा ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’, मच्छरों से बचें

Encephalitis Disease in Delhi : जानवरों से इंसानों को फैलने वाली ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ (Encephalitis Disease) बीमारी अब दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली के बिंदापुर में इस बीमारी का पहला मामला सामने आया है। यह बीमारी जानवरों, पक्षियों और सूअरों से क्यूलेक्स मच्छरों से इंसानों को होती है। इस खतरनाक बीमारी की दस्तक के बाद दिल्ली नगर निगम ने शहर भर में अलर्ट जारी कर दिया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को इससे बचने के लिए आवश्यवक कदम उठाने के निर्देश देने को भी कहा गया है।

क्या है ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’

‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ (जेई) एक वायरस है जो जानवरों, पक्षियों और सूअरों से क्यूलेक्स मच्छरों के माध्यम से मनुष्यों में फैलता है। इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार हो जाता है। यह सीधे तौर पर व्यक्ति के दिमाग को प्रभावित करता है। जिससे संक्रमित व्यक्ति की मौत तक हो सकती है। इसलिए इस बीमारी को गंभीर रोगों में शामिल किया गया है।

कैसे फैलता है ‘जापानी इंसेफेलाइटिस’

‘जापानी इंसेफेलाइटिस’ नामक यह जानलेवा वायरस मनुष्यों को संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। इसके अलावा यह जानवरों, पक्षियों और सूअरों के काटने से भी व्यक्तियों में फैलता है। यह वायरस रक्त में मिलकर व्यक्ति के मस्तिष्क को सीधे तौर पर प्रभावित करता है। इस वायरस से संक्रमित होने के बाद व्यक्ति बुखार और न्यूरोलॉजी की समस्या से ग्रसित हो जाता है। इस बीमारी से पीड़ित रोगी की मौत भी हो जाती है।

जापानी इंसेफेलाइटिस से कैसे बचें (Encephalitis Disease in Delhi)

जापानी इंसेफ़ेलाइटिस का अभी तक कोई इलाज संभव नहीं हो पाया है। इस बीमारी से बचने के लिए टीके उपलब्ध हैं, ये टीके केवल वायरस के असर को कम कर सकते हैं लेकिन पूर्णत: इलाज का दावा नहीं करते हैं। यह टीका व्यक्ति के मांसपेशियों में इंजेक्शन के रूप में दिए जाते हैं। इसकी दो खुराक दी जाती है। पहली खुराक 9 महीने के अंदर लगवानी होती है और दूसरी खुराक 28 दिन बाद दी जाती है। आईए जानते हैं कि जेई वायरस से कैसे बचा सकता है…

जापानी इंसेफ़ेलाइटिस वायरस वैक्सीन लगवाएं। यह वैक्सीन लगवाने के बाद, इंसेफ़ेलाइटिस से संक्रमित होने का खतरा 80 से 90 फ़ीसदी तक कम हो जाता है। 

मच्छरों के काटने से बचें। रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। घर के आस-पास पानी जमा न होने दें। गर्मी के बाद, कूलर को साफ़ करें। रात में सोने से पहले मच्छरों को भगाने वाला क्रीम या स्प्रे लगाएं।

मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए, बीच-बीच में सिंचाई करें। धान के खेतों में नीम लेपित यूरिया का इस्तेमाल करें।

दिल्ली में एमसीडी ने जारी किया अलर्ट (Encephalitis Disease in Delhi)

दिल्ली में जेई वायरस के खरतनाक परिणाम से बचने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए हैं। सभी जिला स्वास्थ्य अधिकारियों व संक्रामक रोग विशेषज्ञों को इस खतरनाक बीमारी की रोकथाम के लिए जरूरी उपाय करने के लिए कहा है। एमसी़डी ने कहा है कि मच्छरों के लार्वा के स्रोतों को कम करने का काम जल्द ही शुरू करें। इसके साथ ही शहर भर में समुदाय आधारित जगरूकता की पहल करें।

Also Read : Jharkhand Hemant Soren CM Oath : सत्ता से जेल और जेल से सत्ता… चौथी बार CM बनने से पहले हेमंत का संघर्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *