Site icon SHABD SANCHI

रीवा के युवाओं के लिए गुड न्यूज़! 16 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला, जानें सब कुछ

rewa rojgar mela news

rewa rojgar mela news

Rewa Rojgar Mela 16 December News: रीवा के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है। आपको बता दें कि स्थानीय शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय रीवा में 16 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया गया है।

Rewa Rojgar Mela 16 December

रोजगार मेला मध्यप्रदेश संकल्प योजना (Madhya Pradesh Sankalp Yojana) के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

रोजगार मेले के संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में 7 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

World Chess Championship 2024 : Gukesh और Ding liren के बीच तीसरी बाजी भी ड्रा, अंत में जो जीता वही सिकंदर

मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 8000 रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है।

Rewa Rojgar Mela Important Documents

युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

यह कंपनियां होंगी शामिल

संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज लिमि. पुणे, महाराष्ट्र, एन.ए.पी.एस. कंपनी-सीरम हडपसर पुणे, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. (आईसेक्ट) इंदौर, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा तथा एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

Exit mobile version