MP के इस जिले में 20 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 200 से अधिक युवाओं को मिलेगा लाभ

Indore Rojgar Mela Details

Indore Rojgar Mela News | इंदौर जिले में बेरोजगार युवाओं को Collector Ashish Singh निर्देशन में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में नौकरी दिलाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

इस सिलसिले में जिला रोजगार कार्यालय और आईटीआई द्वारा मिलकर 20 नवम्बर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नन्दानगर में रोजगार मेला आयोजित किया गया है।  यह रोजगार मेला सुबह 10 बजे से 04 बजे तक आयोजित होगा।

Indore Rojgar Mela Details

जिला रोजगार कार्यालय उपसंचालक (रोजगार) पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होने के साथ ही साथ व्यवसाय प्रारम्भ करने के लिये लोन की प्रक्रिया भी पूर्ण कराई जायेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कम्पनियां जैसे- मोजेक वर्क स्कील, जस्ट डॉयल, श्याम मोटर, बालाजी सुरक्षा, पटेल मोटर, डी. टी. इंडस्ट्रीज, फार्मा ग्रोथ, मेडप्लस दीप्ति एंटरप्राइज, डी एंड एच सेचरौन सहित अन्य कम्पनियों के लगभग 400 से अधिक विभिन्न पद ‍जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, टेलीकॉलर, मशीन ऑपरेटर, पैकिंग, सेल्स, टीम लीडर, ड्राइवर, बैक ऑफिस, हैल्पर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्‍डर, ऑफिस बॉय आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।

रोजगार मेले में कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे। रोजगार मेले में शामिल होने वाले आवेदक जिनकी उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच एवं शिक्षा हाई स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर  किसी भी विषय में पास होना चाहिए। साथ ही तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई पास अभ्यर्थी भी योग्यतानुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है।

रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यतानुसार प्रमाण पत्रों, बॉयोडेटा की प्रतियों एवं अन्य आवश्यक प्रमाण पत्र तथा आईडी के रूप में आधार कार्ड आदि के फोटो प्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *