युवाओं के लिए GOOD NEWS! राजधानी भोपाल में रोजगार मेला का आयोजन 28 अप्रैल को

Bhopal Rojgar Mela 2025

Bhopal Rojgar Mela 2025 | राजधानी भोपाल के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। भोपाल जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 28 अप्रैल 2025 को प्रातः10 बजे से जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स, भोपाल में किया जा रहा है जिसमें 15 मल्टिनेशनल कंपनियां एवं 03 स्वरोजगार से संबंधित संस्थायें शामिल होगी।

यह भी पढ़ें: Rewa News: रिटायर्ड फौजी रिश्वत देने कैश और ज्वैलरी से भरी अटैची लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट

उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी रोजगार के इच्छुक आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 28 अप्रैल को प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है। भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें।

यह भी पढ़ें: Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana 2025 | मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में ₹55000 देगी मोहन सरकार

जिला रोजगार मेले में भारतीय एयरटेल, एनआईआईटी, मेग्नम बीपीओ आशिमा मॉल, माँ शारदा इन्टरप्राइजेज, बजाज एलयान्स, नौकरी फाय. कॉम, नीवाबुपा प्रायवेट लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम, पुखराज हेल्थ केयर, एजिस फेडरल लाईफ इन्श्योरेंस प्रा.लि., बजाज केपिटल, केलिबर बिजनेस सपोर्ट सर्विसेस प्रा.लि., एच.डी.बी. फायनेंस सर्विसेस, एक्वाटॉस्क मॉल बैंक फायनेंस, एजिस कस्टमर सर्पोट सर्विसेस प्रा.लि. मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड भोपाल, टेक्नोटॉक्स बिजनेस सॉल्यूशन आईटीआई पार्क, भोपाल की मल्टीनेशनल कंपनिया सम्मिलित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *