Site icon SHABD SANCHI

Mauganj Rojgar Mela: विंध्य के युवाओं के लिए नौकरी का अवसर, 20 दिसंबर को मऊगंज में लगेगा रोजगार मेला

Sidhi Rojgar Mela 2025

Sidhi Rojgar Mela 2025

Mauganj Rojgar Mela Date, Timing: विंध्य के युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर सामने आ रहा है। आपको बता दें कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊगंज (ITI Mauganj) में 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला (Mauganj Rojgar Mela) आयोजित किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार मेला मध्यप्रदेश युवा संगम योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 7 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: रीवा कलेक्टर ने अधिकारियों को दिया अल्टीमेटम, 48 घंटो के अंदर…

मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 8000 रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है.

युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, समग्र आईडी की छायाप्रति, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप भोपाल, ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि. (आईसेक्ट) पीथमपुर, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. (आईसेक्ट) इंदौर, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा तथा डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पूणे में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें: एमपी को रेलवे की सौगात! मुंबई-पुणे जाना हुई आसान

Exit mobile version