Site icon SHABD SANCHI

रीवा के बिरला आईटीआई में 21 जनवरी को रोजगार मेला, 35 हजार रूपए तक मिलेगा वेतन

रीवा। युवा संगम कार्यक्रम के तहत बिरला आईटीआई रीवा में 21 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। रोजगार मेले में जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार मेले में 19 कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

इस तरह की शर्ते

मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों में युवक एवं युवतियों की आयु सीमा तथा शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं , स्नातक, स्नातकोत्तर, एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग तथा बीई मैकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल उतीर्ण युवा जिन्हें अलग-अलग कंपनियों में वेतन एवं भत्ते 7000 रुपए से 35 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा।

ये कंपनिया लेगी हिस्सा

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में लार्सन एण्ड टूर्वाे लि. बेंगलूरू, रिन्यू फोटो वॉल्टाई सीएस प्रा. लि. अहमदाबाद गुजरात, पीजी इलेक्ट्रो प्लांट इंडिया लि. पुणे, सिटी कार प्रा. लि. सतना, विन्ध्या टेलीलिंक लि. चोरहटा रीवा, आमधनी आपोलो टायर्स लि. बड़ोदा गुजरात, आमधनी बजाज आटो लिमि. चाकन-औरंगाबाद, आमधनी कल्पतारू प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लि. गांधी नगर गुजरात, ब्राम्हादेवी इंजीनियरिंग इंदौर, आयसर ट्रक एण्ड बस पीथमपुर धार, मदर सन आटोमोटिव लि. अहमदाबाद, विनप्रेज इन्फो मीडिया प्रा. लि. लखनऊ, जिंदल पाइप्स गाजियाबाद, प्रभा बायोप्लांट्स प्रा. लि. रीवा, प्रगतिशील बायोटेक प्रा. लि. रीवा, बजाज फाइंनेन्स प्रा. लि. रीवा, कैरियर्स डिस्ट्रीब्यूटर एवं सप्लायर्स रीवा, गोकलदास एक्सपोर्टस लि. बेंगलुरू तथा खन्ना पॉलीविअर प्रा. लि. रीवा की कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

Exit mobile version