Employment fair organized in TRS College Rewa: स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रदेश स्तरीय ओपन विशेष भर्ती अभियान में 20 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन स्थानीय टीआरएस कालेज में किया गया है। प्राचार्य डॉ. अर्पिता अवस्थी के मार्गदर्शन में डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड पुणे एवं टीआरएस कालेज के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला आयोजित होगा।
संभागीय समन्वयक नोडल अधिकारी डॉ. अच्युत पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश में 10 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित किये जा रहे। विशेष भर्ती अभियान में 50 हजार युवाओं को रोजगार देने के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना एवं डीएमसीएफ के एचआर पवन पाण्डेय ने बताया कि रीवा में आयोजित विशेष भर्ती अभियान में स्किल डेवलपमेंट, एजुकेशन, कृषि, निर्माण एवं माइक्रो फाइनेंस सेक्टर की 10 कंपनियाँ भाग लेगीं। 10 से 40 वर्ष आयु के अभ्यर्थी जिन्हें 15 हजार रूपये से 30 हजार रूपये तक का वेतन देय होगा। रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में लगभग 1200 युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगे।