ITI Mauganj में रोजगार मेला का आयोजन, 8 कंपनियां कर रही युवाओं का चयन

Employment fair organized in ITI Mauganj

Employment fair organized in ITI Mauganj: मऊगंज। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मऊगंज में 20 दिसंबर को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश युवा संगम योजना के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिलेभर के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार हासिल करने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 8 कंपनियों एवं नियोजकों द्वारा पात्र युवाओं का चयन किया जा रहा है। मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों हेतु युवक एवं युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के मध्य निर्धारित की गई है। हालांकि आयु सीमा विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग होगी। वेतन एवं भत्ते 8000 से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है। रोजगार मेला में शामिल हो रहे युवाओ को अपने साथ मूल अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, समग्र आईडी की छायाप्रति, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य है।

ये कंपनियां हो रही शामिल
उप संचालक ने बताया कि रोजगार मेले में यशस्वी ग्रुप भोपाल, ग्रेट गेलियन वेन्चर्स लि. (आईसेक्ट) पीथमपुर, प्रतिभा सिन्टेक्स लि. पीथमपुर धार, ग्रोफास्ट एग्रिटेक प्रा. लि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, बोनटन टेक्नोमेक फर्नीचर प्रा. लि. (आईसेक्ट) इंदौर, एचडीएफसी लाईफ इश्योरेन्स कंपनी लिमि. रीवा तथा डीएमसी फिनिसिंग स्कूल प्रा. लि. पूणे में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *