Site icon SHABD SANCHI

सतना के ग्राम पंचायत सोहौला में रोजगार सहायक को पांच हजार की रिश्वत लेते EOW रीवा ने रंगे हाथ पकड़ा

Employment assistant arrested for taking bribe in Satna

Employment assistant arrested for taking bribe in Satna

सतना में ईओडब्ल्यू यानी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने रिश्वत लेते हुए एक रोजगार सहायक को रंगेहाथों पकड़ा है। रोजगार सहायक ने ग्राम पंचायत सोहौला के सरपंच शकुंतला चौरसिया के पति भगवानदास से निर्माण कार्य का भुगतान कराने 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। इसके बाद सरपंच पति की शिकायत पर टीम ने उसे 5 हजार रुपए लेते रंगेहाथों पकड़ा है। बतादें कि 17 दिन के अंदर यह सोहावल जनपद में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले एक सचिव और इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया था।

बताया जा रहा है कि सरपंच पति ने रोजगार गारंटी योजना के तहत पानी की टंकी और दो नालियों का निर्माण कराया था। इस काम की कुल लागत 1 लाख 60 हजार रुपये थी। जिसके भुगतान के लिए रोजगार सहायक की रिपोर्ट और आईडी जरूरी थी। जिसके एवज आरोपी 10 प्रतिशत कमीशन की मांग कर रहा था। रिश्वत की राशि लेने के लिए आरोपी ने फरियादी को ग्राम पंचायत बाबूपुर में संस्कृत विद्यालय के सामने बुलाया। जहां EOW की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया गया है कि फरियादी सरपंच पति भगवानदास पेशे से किसान हैं। यह कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक प्रभा किरण के नेतृत्व में पूरी टीम शामिल रही।

Exit mobile version