ग्वालियर में रोजगार व स्वरोजगार मेला 27 मई को

Gwalior Rojgar Mela 2025

Gwalior Rojgar Mela 2025 | ग्वालियर जिला रोजगार कार्यालय एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र तथा शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान बिरलानगर ग्वालियर के सहयोग से युवकों और युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 27 मई को प्रातः 11 बजे से एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेटिंसशिप युवा संगम का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय रेडीमेड गारमेंट पार्क, गदाईपुरा “कार्यालय परिसर” ग्वालियर में सांयकाल 4 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती कर युवाओं का चयन करेंगी। साथ ही जिला व्यापार एवं उद्यद्योग केन्द्र ग्वालियर द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदाय करने हेतु ऋण प्रकरण तैयार कर ऋण प्रदाय किया जावेगा। 

यह भी पढ़ें: Covid Cases In India Delhi | दिल्ली में बढ़ने लगे कोरोना केस, एडवाइजरी जारी

उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्री पवन कुमार ‍िभमटे से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा संगम में 7 कम्पनियां भाग ले रहीं हैं, इनमें जीपी आरोग्य टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ग्वालियर, टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, टाटा इलेक्ट्रॉनिक प्राइवेट लिमिटेड पुणे, एलआईसी ग्वालियर, वर्धमान प्राइवेट लिमिटेड (दमन) गुजरात एवं नौकरी फाई कॉम (एचडीएफसी) बैंकर शामिल हैं। 

रोजगार मेले में 18 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं। नौकरी के लिये चयनित युवाओं को 10 हजार से 35 हजार रूपए तक वेतन देय होगा। इन कंपनियों द्वारा वर्कमेन, हेल्पर, सिटी मैनेजर रिलेशनशिप मैनेजर, जीएस अभिकर्ता मशीन ऑपरेटर, डिप्टी ब्रांच मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, लोन ऑफीसर, अप्रेंटिस व ट्रेनी इत्यादि पदों की भर्ती विभिन्न क्षेत्र के सेक्टर के लिये की जायेगी। 

यह भी पढ़ें: जल्द शुरू होगी Starlink India की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस: 840 रुपये से कम में अनलिमिटेड डेटा की उम्मीद

प्लेसमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिये युवाओं को समग्र आईडी, रोजगार पंजीयन क्रमांक, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र व बायोडाटा के साथ उपस्थित होना होगा। रोजगार मेले में उपस्थित होने वाले युवक-युवतियों के लिये कार्यालय द्वारा कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *