Employees forced to work wearing helmets in a dilapidated office in Rewa: मध्य प्रदेश के रीवा शहर के नेहरू नगर में स्थित मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण केंद्र लिमिटेड के फ्यूज कॉल सेंटर में एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला। यहां कर्मचारी और अधिकारी हेलमेट पहनकर कार्यालय में काम करने को मजबूर हैं। इसका कारण कार्यालय की जर्जर हालत है, जहां छत का प्लास्टर अचानक गिरने से कर्मचारियों की जान जोखिम में पड़ गई है।
इसे भी पढ़ें : रीवा: उपमुख्यमंत्री के जन्मदिन पर कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में काटा गया 61 पौंड का केक
हाल ही में हुए एक हादसे में छत का प्लास्टर गिरने से एक कर्मचारी के पैर में चोट लगी, जबकि अन्य कर्मचारी बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि कार्यालय की इमारत पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें हैं और छत से पानी टपकने की समस्या बनी रहती है।

इस स्थिति के कारण कर्मचारियों को हर समय हादसे का डर साता रहता है। कर्मचारियों ने कई बार इस मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। नतीजतन, अपनी सुरक्षा के लिए कर्मचारी अब हेलमेट पहनकर काम करने को मजबूर हैं। यह स्थिति न केवल कर्मचारियों की जान जोखिम में डाल रही है, बल्कि कार्यालय के रखरखाव और प्रशासनिक लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।