Rewa में बिजली सुधार करने गए कर्मचारियों के साथ मारपीट, डंडा लगने फैक्चर हुआ हाथ

MPEB

Employees assaulted while repairing electricity in Rewa: रीवा में बिजली कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात कुछ बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मामले को लेकर बिजली कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी थाने और एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंचे। बतादें कि जिले में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं। जिले में दिनों दिन बढ़ रहे क्राइम को देखते हुए बीते दिन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने पुलिस अधिकारियों की क्लास लगाई थी। कलेक्ट्रेट में आयोजित इस बैठक में उन्होनें नशे और अपराध पर लगाम लगाने के सख्त निर्देश दिए थे।

इसे भी पढ़ें : Doctor Colony Rewa में व्याप्त गन्दगी से परेशान डॉक्टर और उनके परिजन, समाधान नहीं निकाल पा रहा निगम व जिला प्रशासन

रविवार को पहुंचे थाने

जानकारी के मुताबिक सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रानी तालाब के पास बिजली सुधार करने गए बिजली कंपनी के कर्मचारी मनभरण कुशवाहा, कृष्ण केशव वर्मा और रामजी दाहिया पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर उनके साथ जमकर मारपीट की। पीड़ित मनभरण कुशवाहा के मुताबिक 15 जून की रात स्थानीय लोगों की सूचना पर करीब डेढ़ बजे बिजली सुधार करने पहुंचें थे। जहां कुछ युवक लाइन बंद होने को लेकर विवाद करने लगें। जिसका विरोध करने पर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान बदमाशों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। बचाव के दौरान डंडा हाथ में लगा जिससे हाथ फैक्चर हो गया। घायल कर्मचारियों ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घायलों ने इस घटना को लेकर रविवार को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

Visit our youtube channel: shabd sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *