मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में चयन होने के बाद मेरे स्वभाव और जीवन में बहुत परिवर्तन हुआ…

Emotional farewell given to the transferred DIG

Emotional farewell given to the transferred DIG: कमिश्नर कार्यालय रीवा में आयोजित समारोह में स्थानांतरित डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में कमिश्नर बीएस जामोद तथा संभागीय अधिकारियों ने पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर पाण्डेय को सम्मानित किया। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि पाण्डेय जी ने 8 माह तक कमिश्नर कार्यालय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया। विभागीय कार्यों में कठोरता और स्वभाव में सरलता ने आपको सबका चहेता बनाया। रीवा जोन के डीआईजी के रूप में कई बड़ी चुनौतियों का आपने सफलतापूर्वक सामना किया। प्रयागराज महाकुंभ में लगभग डेढ़ महीने तक रात दिन कठोर परिश्रम करके कुंभ तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की। रीवा संभाग में तीर्थयात्रियों के लिए की गई सुविधाओं की मुख्यमंत्री जी ने प्रसंशा की। आपकी सरलता और सहृदयता सदैव याद रहेगी।

 समारोह में स्थानांतरित डीआईजी पाण्डेय ने कहा कि मेरी शिक्षा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से हुई है। पढ़ाई के दिनों में मैं कॅरियर और जीवन के प्रति गंभीर नहीं था। लेकिन मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में चयन होने के बाद मेरे स्वभाव और जीवन में बहुत परिवर्तन हुआ। रीवा में मुझे चार पदों पर कार्य करने का अवसर मिला। यहाँ के लोगों की आत्मीयता और स्पष्टवादिता का मैं कायल हूँ। पुलिस विभाग के अधिकारियों का अन्य विभागों से बहुत कम संपर्क रहता है लेकिन कमिश्नर श्री जामोद के कारण मेरा लगभग सभी अधिकारियों से अच्छा संपर्क रहा। हम सबने रीवा संभाग में एक परिवार की तरह रहकर कार्य किया। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, मुख्य अभियंता आईके त्रिपाठी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा आरपी सिंह, सहायक संचालक कृषि प्रीति द्विवेदी, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास ऊषा सिंह सोलंकी, उप संचालक जनसम्पर्क उमेश तिवारी ने अपने उद्गार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन अवनीश शर्मा ने किया। कार्यक्रम में सभी संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *