Emmy Award Diljit Dosanjh: अंतरराष्ट्रीय मंच पर गुंजा अमर सिंह चमकीला का नाम

Emmy Award Diljit Dosanjh

Emmy Award Diljit Dosanjh: भारतीय सिनेमा और संगीत की दुनिया में जब भी लोक संगीत और जड़ों से जुड़ी कहानियों की चर्चा होती है तो पंजाब का नाम पहले आता है। पंजाबी संगीत आज भी सूफियाना अंदाज और भांगड़ा से पहचाना जाता है। हालांकि पंजाब ने भारत को ऐसे कलाकार दिए हैं जिन्होंने अपने सुरों से आम जनता की धड़कनों को छुआ है। इन्हीं में से एक है अमर सिंह चमकीला का नाम। जी हां, अमर सिंह चमकीला को पंजाब का गर्व भी कहा जाता है। अमर सिंह की आवाज, उनके गीत, उनका जीवन, उनका संघर्ष किसी दास्तान से काम नहीं और इसी चमकीला को लेकर इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ ने एक कहानी बुनी और बना दी फिल्म अमर सिंह चमकीला।

Emmy Award Diljit Dosanjh
Emmy Award Diljit Dosanjh

अमर सिंह चमकीला चमकी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर

बता दे, अमर सिंह चमकीला फिल्म केवल भारत में नहीं बल्कि अब पूरे विश्व में पहचाना पा रही है। इम्तियाज अली और दिलजीत दोसांझ की मेहनत और उनका जज्बा ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच चुका है। इस मूवी को इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2025 में बेस्ट परफॉर्मेंस ऑफ एक्टर की श्रेणी में नामांकन मिला है। अर्थात दिलजीत दोसांझ को उनकी अदाकारी के लिए एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। बता दे इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म श्रृंखला के लिए टीवी मूवी/ मिनी सीरीज श्रेणी में भी नामांकित किया गया है।

और पढ़ें: पंजाबी गायक राजवीर जवांडा सड़क हादसे में हुए घायल

बात करें दिलजीत दोसांझ की तो दिलजीत दोसांझ पहले ही पंजाबी संगीत और बॉलीवुड में अपनी पहचान बन चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिलजीत दोसांझ को काफी सराहा जाता है। वही जब इतनी बड़ी सफलता के बाद एक क्षेत्रीय कहानी के लिए दलजीत दोसांझ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड 2025 में बेस्ट परफॉर्मेंस एक्टर के लिए नॉमिनेट किया जा रहा है तो यह भारत के लिए गर्व की बात है। इम्तियाज अली जैसे निर्देशक जो अपनी फिल्म में भावनाओं और मानवीय रिश्तों की गहराई पेश करते हैं उन्होंने भी अमर सिंह की चमकीला को इस कहानी के माध्यम से श्रद्धांजलि प्रस्तुत की है।

दिलजीत दोसांझ, इम्तियाज अली और परिणिती ने जाहिर की खुशी

अमर सिंह चमकीला को International Emmy Awards 2025 में नॉमिनेशन मिलने पर यह साबित हो गया है कि भारत की कहानी वैश्विक मंच पर भी उतनी ही पसंद की जाती है जितनी अपनी धरती पर। हालांकि अभी तक इंटरनेशनल एमी अवार्ड में इस नॉमिनेशन के रूप में प्रस्तुत किया गया है। अब देखना यह होगा कि क्या दिलजीत दोसांझ अमर सिंह चमकीला का रोल करने पर इस अवार्ड को जीतते हैं और इस अंतरराष्ट्रीय सम्मान को पाते हैं?

हालांकि इम्तियाज अली, दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की माने तो इस फिल्म को मिले नॉमिनेशन ने ही इस फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान दे दिया है अवार्ड मिले या ना मिले इस फिल्म में अपना काम कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *