Kangana Ranaut on Rahul Gandhi : अभिनेत्री से भाजपा नेत्री बनी कंगना रनौत अक्सर कांग्रेस नेता राहुल गाँधी पर तंज करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही पार्टी ने उन्हें शब्दों के चुनाव को लेकर सतर्क रहने की हिदायत दी है। लेकिन कंगना रनौत ने फिर से राहुल गाँधी पर कटाक्ष कर दिया। अपनी आने वाली फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने राहुल गाँधी और पूर्व प्रधाmनमंत्री इंदिरा गाँधी के बीच के अंतर को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि राहुल गाँधी टोटल मेस हैं।
राहुल और इंदिरा गाँधी बिलकुल अलग (Kangana Ranaut on Rahul Gandhi)
कंगना रनौत ने फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ में इंदिरा गाँधी का किरदार कर रहीं हैं। यह फ़िल्म कुछ ही दिनों में रिलीज होने जा रही है। कंगना रनौत फ़िल्म का प्रमोशन भी कर रहीं हैं। बुधवार को कंगना रनौत ने फ़िल्म के किरदार को लेकर इंडिया टुडे को इंटरव्यू दिया। उन्होंने इंटरव्यू देते हुए राहुल गाँधी (Kangana Ranaut on Rahul Gandhi) और इंदिरा गाँधी के बीच का अंतर स्पष्ट किया। कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गाँधी और इंदिरा गाँधी के रास्ते बिलकुल अलग हैं।
राहुल गाँधी को कुर्सी से मोह (Kangana Ranaut on Rahul Gandhi)
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गाँधी राहुल गांधी टोटल मेस हैं। राहुल गाँधी को सिर्फ कुर्सी से लगाव है। वह केवल कुर्सी को महत्व देते हैं। उनके पास कोई विजन नहीं है और न ही कोई ठोस विचार है। वह सिर्फ कुर्सी के बारे में सोचते हैं। राहुल गाँधी हर बार अपनी विचारधारा बदलते रहते हैं। उनका व्यवहार भी सही नहीं है।
इमरजेंसी फिल्म का प्रमोशन कर रहीं कंगना
बता दें कि भाजपा सांसद व अभिनेत्री कंगना रनौत की फ़िल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फ़िल्म में कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री व कांग्रेस लीडर इंदिरा गाँधी की भूमिका में नजर आएँगी। कंगना रनौत इस फ़िल्म के प्रमोशन के लिए घंटों काम कर रहीं हैं। जबकि भाजपा में शामिल होने के बाद से ही कंगना कांग्रेस के खिलाफ आवाज उठाती नजर आ रहीं हैं। ऐसे में इंदिरा गाँधी की भूमिका करने पर कंगना रनौत से सावल किए जा रहें हैं कि वह किस विचारधारा पर चल रहीं हैं। जिसपर उन्होंने इंदिरा गाँधी को राहुल गाँधी (Kangana Ranaut on Rahul Gandhi) की विचारधारा से भिन्न बताया।
बीजेपी ने कंगना को किया आगाह (Kangana Ranaut on Rahul Gandhi)
गौरतलब है कि भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। कई बार वह ऐसे शब्दों का चयन कर लेती हैं, जिससे वह ट्रोलिंग का शिकार होती हैं। कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने किसान आंदोलन और बांग्लादेश हिंसा पर टिप्पणी की थी। जिसमें उनका काफी विरोध किया गया था। इसपर भाजपा पार्टी की ओर से उन्हें फटकार लगाई गई है। पार्टी ने उन्हें शब्दों के चुनाव को लेकर थोड़ी सावधानी बरतने के लिए अगाह किया है।
मैं पार्टी की अंतिम आवाज नहीं – कंगना रनौत
भाजपा सांसद कंगना रनौत ने खुद भी स्वीकार किया है कि पार्टी ने उन्हें फटकार लगाई है। कंगना रनौत ने कहा,”पार्टी नेतृत्व ने मुझे फटकार लगाई और मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि मैं पार्टी की अंतिम आवाज हूं। मैं इतनी पागल या मूर्ख नहीं हूं कि ऐसा मान लूं।”
Also Read : BJP Leader Bengal Bandh : बंगाल बंद के बीच बीजेपी नेता पर चली गोलियां, ड्राइवर घायल