भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल के 3 स्कूलों को बंम से उड़ाने का ई-मेल मिलने से पुलिस की नींद उड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस इसके लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है। जानकारी के तहत भोपाल के गांधी नगर एवं टीटी नगर थाना की पुलिस ने इस मामले में जांच कार्रवाई करने के साथ ही झूठी अफवाह फैलाने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।
इन स्कूलों को मिला मैसेज
टीटी नगर पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सेंट मेरी स्कूल को सुबह 10.30 बजे ई-मेल प्राप्त हुआ है। जिसमें स्कूल को 2 बजे बंम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसी तरह केन्द्रीय विद्यायल एवं गांधी नगर थाना क्षेत्र के पोद्रदर स्कूल को भी धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ है। सभी जगह बंम स्काड टीम और पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है, हांलाकि किसी भी स्कूल में बंम आदि नही मिला है।
दिल्ली के बाद भोपाल में मैसेज
ज्ञात हो कि स्कूलों को बंम से उड़ाए जाने के धमकी भरे ई-मेल एमपी की राजधानी भोपाल की स्कूलों से लगातार सामने आ रहे है। इसके पूर्व दिल्ली के स्कूलों में इस तरह के मैसेज प्राप्त हुए थें और स्कूलों में अफवाह एवं दहशत फैलाई जा रही है। दहशत फैलाने वाले अब एमपी को अपने निशाने पर लिए हुए है।