Site icon SHABD SANCHI

एलवीश यादव की माँ को दी गाली! फिर यूट्यूबर ने जो किया

Elvish Yadav News: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एलवीश यादव (Elvish Yadav) इस वक्त काफी चर्चे में बनें हुए हैं, और वो भी विवादों के करण. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जो रविवार की रात का बताया जा रहा है. बता दें कि एलवीश के वायरल हुए इस वीडियो में वह एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए नज़र आ रहे हैं क्योंकि उस आदमी ने एलवीश की माँ को गाली दी थी. जिसके बाद एल्विश काफी भड़क गए और उन्होंने ये कदम उठाया.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश ने एक ऑडियो क्लिप पोस्ट किया है, जिसमें वह पूरा मामला बता रहें हैं और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपनी इस हरकत पर कोई पछतावा नहीं है.  

एल्विश यादव के वीडियो में क्या है?

एल्विश के इस वायरल वीडियो में वो जयपुर के ‘टाउन कॉफी’ नाम के एक कॉफी शॉप से बहार निकल रहे हैं. एलवीश के साथ-साथ थोड़े पुलिसवाले और उनकी टीम के लोग हैं. वह जैसे ही बाहर निकलने के लिए थोड़ा आगे बढ़ते हैं, उसके कुछ ही समय बाद वो वापस कॉफी शॉप के अंदर आते हैं और वहां कु्र्सी पर बैठे एक शख्स को थप्पड़ मार देते हैं. जिसके बाद लोग उन्हें तरह तरह की बातें सुना रहें हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि, ‘ये इंफ्लूएंसर्स एक-दो शो जीतकर हवा में पहुंच जाते हैं. उन्हें लगता है कि वो किसी के साथ कुछ भी कर सकते हैं’.  वहीं, कुछ लोग एलवीश का साथ देते हुए कह रहें हैं कि, ‘अगर कोई मेरी माँ या बहन को गाली देता तो मैं भी यही करता।’

Elvish Yadav Slaps A Man in Video: वीडियो के वायरल होने के बाद एल्विश यादव का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है. जिसमें वो इस पुरे मामले की जानकारी दे रहे हैं. दरअसल, इस वायरल क्लिप में एल्विश कहते हैं कि- 

“देखो भाई, मामला ये है कि ना मुझे लड़ाई करने का शौक है और ना ही हाथ उठाने का. मैं अपने काम से काम रखता हूं. मैं चलता हूं नॉर्मल. अगर कोई फोटो खिंचवाने को कहता है, तो मैं उसके साथ आराम से फोटो भी खिंचवाता हूं. लेकिन अगर मेरे पीछे से कोई कुछ गलत कमेंट करता है या फिर मां बहन की गाली देता है, तो मैं उसे बख्शता नहीं हूं. जैसा की तुम लोग देख रहे हो कि साथ में पुलिस भी चल रही है. कमांडो भी चल रहे हैं. ऐसा सीन नहीं है कि मैंने किसी के साथ कुछ गलत कर दिया हो. उस शख्स ने मुझे गलत बोला और इसलिए मैंने भी जाकर उसे दे दिया. मुझे ऐसा करने का कोई पछतावा भी नहीं है. मैं ऐसा ही हूं. उसने मुझे गाली दी, तो मैंने उसे अपने स्टाइल में एक कसकर लगा दिया. वो गाली मुंह से बोलता है, हम मुंह से इस तरह की बातें नहीं बोल पाते भाई.”

ऐसे में क्या आपको भी ऐसा लगता है कि कुछ लोग कलाकार बनने के बाद अपनी तमीज खो देते हैं या फिर माँ को गाली देने वक्ले के लिए ये सजा ठीक है.

Exit mobile version