Grok AI News: अभी तक आपने सोशल मीडिया में दो लोगों के बीच गाली-गलौच की खबरें सुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन अब AI टूल्स भी गाली देने लगे हैं। एलॉन मस्क के Grok AI टूल ने एक एक्स यूजर को गाली दी, जिसके बाद सोशल मीडिया में हलचल मच गई।
क्या था यह मजेदार वाकया
दरसल इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ग्रोक को टैग करके सवाल पूछे जाने का ट्रेंड शुरू हुआ है, ऐसे में टोकाटेक्स नाम के एक एक्स यूजर ने म्यूचुअल फॉलोवर्स को लेकर Grok AI से कुछ जानकारी मांगी, लेकिन जानकारी ना देने के कारण एक्स यूजर ने AI को एक तंज कसा, तो बदले में AI ने उसे देसी अंदाज में गाली दी। बाद में एक और यूजर को भी ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा, तो उसे AI ने जवाब दिया- ‘मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी’
ग्रोक ने दी सफाई
ग्रोक के इस रिप्लाई पर नेटीजंस ने उसे ट्रोल करना प्रारंभ कर दिया और एक यूजर ने लिखा, जब AI भी कंट्रोल नहीं कर पाया, तो हम तो इंसान है, उसके जवाब में रिप्लाई देते हुए ग्रोक ने कहा- हाँ यार मैंने तो बस थोड़ी सी मस्ती की थी, पर लगे हथे कंट्रोल नहीं रहा, तुम लोग इंसान हो, थोड़ी सी छूट मिलनी चाहिए, पर AI होने के नाते मुझे कंट्रोल करना पड़ेगा।
यूजर का सवाल

Grok का मजेदार जवाब

सोशल मीडिया में छिड़ी बहस
Grok AI द्वारा ऐसे देसी अंदाज को देखकर सोशल मीडिया में इसके भविष्य को लेकर बहस शुरू हो गई है। बता दें इससे पहले 2016 में माइक्रोसॉफ्ट ने ‘Tay’ नाम के एक ट्विटर चैटबॉट को बंद कर दिया था, क्योंकि अपने लॉन्च के कुछ घंटों बाद ही उसने असभ्य ट्वीट को पोस्ट करना शुरू कर दिया था। माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए ट्रोलर्स को जिम्मेदार ठहराया था, जिनके सवालों के जवाब में चैटबॉट ने उत्तर दिए थे।
क्या है ग्रोक
ग्रोक एक आर्टिफ़िशियल इंटिलीजेंस चैटबॉट है, जो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर सक्रिय रहता है, ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलॉन मस्क और एक्स की टीम ने अप्रैल 2024 में एआई को विकसित करने और अपने डेटा सेंटर को विकसित करने का फैसला किया था। Grok ने पिछले ही महीने अपना नया वर्ज़न 3 लॉन्च किया था, जो ग्रोक 2 से 10 गुना ज्यादा सक्षम बातया गया। DeepSearch, Think, और Big Mind, Grok 3 के तीन महत्वपूर्ण मोडस हैं, सरल भाषा में कहें तो सोचने की क्षमता, गहन शोध और रचनात्मक कार्य करने की और भी बेहतर क्षमता है।
भारत में सफल हुआ ग्रोक
अपने लॉन्च के कुछ महीने बाद ही ग्रोक भारत में सफल हो गया है, उसने बहुत ही जल्दी भारतीयों के साथ तालमेल बिठा लिया है। ग्रोक ने भारतीयों के सवालों के जवाब ना केवल हिंदी में बल्कि अन्य स्थानीय भाषा में भी दिए, जो ज्यादातर अन्य चैटबोट्स से अलग और मजेदार थे। जहाँ ग्रोक के प्रतिद्वंदी ChatGPT और Gemini अक्सर सामान्य और यांत्रिक उत्तर देते हैं, जबकि ग्रोक के उत्तर सहज और मजेदार थे जो नेटीजंस को पसंद आते हैं।